AUS vs SA Semifinal 2023: वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और ऑस्ट्रेलिया के सामने 213 रनों का आंकड़ा, दोनों के बीच काफी पुराना नाता है. वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल जा रहा है. मुकाबले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी साउथ अफ्रीका 212 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य है.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल की भिड़ंत पुरानी रही है. 1999 के वनडे विश्व कप में भी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 213 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद 214 रनों के लक्ष्य का पीछ करने उतरी ऑस्ट्रेलिया भी 213 पर ही ढेर हो गई थी. इस तरह सेमीफाइनल मुकाबला टाई रहा था. हालांकि टाई होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई फाइनल में पहुंची थी और खिताबी मुकाबले मे पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार विश्व चैंपियन बनी थी.
क्या इस बार भी ऑस्ट्रेलिया की किस्मत चमकाएगा 213 रनों का आंकड़ा
1999 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रलिया 214 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 213 पर ढेर हुई थी. हालांकि टीम को फाइनल में जगह मिल गई थी. वहीं 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 213 रनों के ही लक्ष्य का पीछा करना है. ऐसे में एक बार फिर 213 रनों का आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया की किस्मत चमका सकता है और साउथ अफ्रीका के लिए सिर दर्द साबित हो सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को शिकस्त दे पाती है या नहीं.
फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत
बता दें कि आज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया बीच सेमीफाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल में भारत के साथ भिड़ेगी. टीम इंडिया टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर फाइनलिस्ट बन चुकी है.
ये भी पढ़ें...
David Miller: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में चला डेविड मिलर का बल्ला, जड़ दिया शानदार शतक