World Cup 2023: अफगानिस्तान की चौथी जीत से सेमीफाइनल की रेस हुई दिलचस्प, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को लग सकता है करारा झटका
World Cup 2023 Semi Final Scenario: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने चौथी जीत के साथ न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के लिए खतरा बढ़ा दिया है.
World Cup 2023 Semi Final Race Scenario: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के 34वें मुकाबले में नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की चौथी जीत पर अपना नाम लिखाया. अफगानिस्तान की चौथी जीत नंबर चार पर मौजूद न्यूज़ीलैंड और पहले से ही खस्ता हाल में दिख रही पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है. अफगान टीम की जीत के बाद सेमीफाइनल की रेस में दिलचस्प मोड़ आ सकता है. आइए जानते हैं क्यों न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं.
अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को हराकर प्वाइंट्स में न्यूज़ीलैंड से बराबरी कर ली है. दोनों ही टीमों ने 7-7 मैचों के बाद चार जीत अपने नाम कर ली हैं. हालांकि नेट रनरेट में फर्क के चलते अफगानिस्तान एक पायदान नीचे पांचवें नंबर पर मौजूद है. वहीं न्यूज़ीलैंड चार नंबर पर है. इसके अलावा पाकिस्तान छठे नंबर पर है. ऐसे में अफगानिस्तान अपने दोनों मैच जीत पाकिस्तान को पूरी तरह सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर सकती है और न्यूज़ीलैंड की दोनों जीत के बाद भी नेट रनरेट से मात देकर चौथे नंबर पर आ सकती है.
लेकिन अफगानिस्तान के लिए अगले दोनों मैच जीतना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि टीम का आठवां और नौवां मुकाबला क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से है और दोनों ही टीमें बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रही हैं. लेकिन अफगानिस्तान सिर्फ एक जीत से भी पाकिस्तान का खेल खराब कर सकती है. क्योंकि पाकिस्तान ने 7 में से 3 मैच जीते हैं और अफगानिस्तान चार जीत चुकी है.
पाकिस्तान की जीत अफगानिस्तान को पहंचा सकती है फायदा
पाकिस्तान अगला मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगी, जिसमें पाक टीम जीत हासिल कर कीवी टीम को 8 प्वाइंट्स पर बरकरार रख सकती है, जो अफगानिस्तान के लिए फायदेमंद होगा. वहीं पाकिस्तान के लिए न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबला करो या मरो का होगा. फिर पाकिस्तान अगला लीग मुकाबला इग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. अब सब कुछ अफगानिस्तान के अगले दोनों मैचों पर निर्भर करेगा. अगर अफगान टीम किसी भी तरह दोनों मैच जीत जाती है, तो फिर उनका सेमीफाइनल में पहुंचा भी लगभग तय हो जाएगा.
ये भी पढ़ें...