IND vs PAK World Cup 2023: पाकिस्तान के उप कप्तान और लेग स्पिनर शादाब खान ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर प्रतिक्रिया दी है. शादाब का कहना है कि रोहित के खिलाफ गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल होगा. विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आई है. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसका आयोजन 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा. 


इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक शादाब खान ने कहा, ''मैं रोहित शर्मा की तारीफ करना चाहूंगा. विश्व के तमाम बल्लेबाजों की लिस्ट में उनके खिलाफ गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है. जब वे सेट हो जाते हैं तो सबसे ज्यादा खतरनाक बन जाते हैं.'' 


शादाब ने कहा, ''एशिया कप अच्छा नहीं गया. लेकिन यह क्रिकेट की खूबसूरती है कि आप गलतियों से सीखते रहते हैं. एशिया कप में हार के बाद हमने आराम किया है. मुझे लगता है विश्व कप में स्किल के साथ-साथ मेंटली भी तैयार रहना होगा. जब आप रिलैक्स्ड होते हैं तो अच्छी तरह फैसले ले पाते हैं.'' शादाब खान की बात करें तो उन्होंने 64 वनडे मैचों में 734 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए. वे 83 विकेट ले चुके हैं. शादाब का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.


गौरतलब है कि भारत ने एशिय कप 2023 में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. अब एक बार फिर से ये दोनों ही टीमें मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगी. भारत-पाक के बीच विश्व कप 2023 में 14 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद में आयोजित होगा. इस मैच की टिकट्स को लेकर फैंस को काफी दिक्कत हुई. यह मुकाबले देखने के लिए दुनिया भर से फैंस आने वाले हैं. 


यह भी पढ़ें : ODI World Cup: वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के आगे हैं सब फीके, भारत का भी बुरा हाल!