Watch: शुभमन गिल ने की मस्ती तो चौंक गए विराट कोहली, फिर मारने के लिए उठा लिया बल्ला, देखें वायरल वीडियो
Shubman Gill: शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ ऐसी मस्ती कर दी कि वो पूरी तरह चौंक गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Shubman Gill And Virat Kohli: विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच अक्सर मस्ती भरा अंदाज़ देखने को मिलता रहता है. अक्सर किंग कोहली को भारतीय ओपनर शुभमन गिल साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है. लेकिन इस बार उल्टा नज़ारा दिखाई दिया. दरअसल इस बार गिल ने विराट कोहली से मस्ती कर दी, जिससे कोहली पूरी तरह चौंक गए और अंत में उन्होंने इस तरह से बल्ला हवा में उठाया, जैसे वो मारने जा रहे हों.
इस पूरे वाक़ये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली बैट लेकर जा रहे होते हैं. इसी बीच शुभमन गिल एक्सरसाइज करते हुए उनके पीछे आ जाते हैं और अचानक से हॉर्न सा बजता है, जिसको सुन कोहली पूरी तरह चौंक जाते हैं. इसके बाद वो पीछे शुभमन गिल को देख बल्ला हवा में उठा लेते हैं. कोहली को बल्ला ऊपर उठाते देख शुभमन गिल तेज़ी से भाग जाते हैं.
Virat & Gill 😂🫂 pic.twitter.com/0xXbmqYiNq
— V I P E R™ (@VIPERoffl) November 13, 2023
कोहली का गिल का चला बल्ला
विराट कोहली ने टूर्नामेंट के सभी 9 लीग मैच खेले. जबकि डेंगू के चलते शुभमन गिल ने शुरुआती दो मैच मिस किए और 7 का हिस्सा रहे. लीग स्टेज के बाद कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. उन्होंने 9 पारियों में 99 की शानदार औसत से 594 रन स्कोर किए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले. वहीं शुभमन गिल ने 7 पारियों में 279 रन स्कोर किए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले.
सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड से टक्कर
गौरतलब है कि टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूज़ीलैंड के 15 नवंबर, बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट हो रहा है, जिसके तहत पहला सेमीफाइनल नंबर 1 और 4 की टीमों के बीच होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल नंबर दो और तीन की टीमें खेलेंगी.
ये भी पढे़ं...