WC 2023 Minutes Records: भारत में नवंबर में संपन्न हुआ वर्ल्ड कप 2023 अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला आईसीसी इवेंट बन गया है. इस वर्ल्ड कप ने आईसीसी के पुराने सभी इवेंट्स के ब्रॉडकास्ट और डिजिटल रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. यहां एक बड़ा कीर्तिमान भी रचा गया है. किसी आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार एक ट्रिलियन लाइव मिनट का आंकड़ा पार हुआ है. यानी कुल दर्शकों द्वारा देखे गए कुल लाइव मिनटों की संख्या एक लाख करोड़ मिनट के पार पहुंची है.


भारत में साल 2011 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप से यह 38% ज्यादा देखा गया. इंग्लैंड में हुए पिछले वर्ल्ड कप 2019 की तुलना में भी इस बार 17% दर्शक मिले. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ फाइनल मुकाबला को ही कुल 87.6 अरब लाइव मिनट्स मिले. 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल की तुलना में यह 46% ज्यादा था.




भारतीय दर्शकों का यहां सबसे ज्यादा योगदान रहा. अकेले डिजनी+हॉटस्टार पर ही भारतीयों ने 422 अरब मिनट खर्च किए. यह भी 2011 के मुकाबले 54% ज्यादा था. 2019 के मुकाबले भी इसे 9% ज्यादा मिनट मिले.


वर्ल्ड कप फाइनल को मिले सबसे ज्यादा व्यूअर्स
डिजनी+हॉटस्टार ने इस वर्ल्ड कप को फ्री में टेलीकास्ट करने का फैसला लिया था. यानी वर्ल्ड कप मुकाबले देखने के लिए कोई सब्स्क्रिप्शन चार्ज नहीं था. यह भी एक बड़ा कारण है कि इस वर्ल्ड कप को इतने ज्यादा व्यूअर्स मिले. कुछ मुकाबलों में तो एक वक्त में लाइव व्यूअर्स के नए रिकॉर्ड भी बने.


भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले को एक वक्त में 59 मिलियन व्यूअर्स मिले. भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल को भी 53 मिलियन व्यूअर्स एक साथ देख रहे थे. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच को 44 मिलियन, भारत-न्यूजीलैंड ग्रुप मैच को 43 मिलियन और भारत-पाकिस्तान मैच को 35 मिलियन व्यूअर्स मिले.


यह भी पढ़ें...


BAN vs NZ: बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत, न्यूजीलैंड को उसी के घर में पहली बार टी20 हराया; मेहदी हसन रहे मैच के हीरो