World Cup 2023: सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारत की 15 सदस्यीय टीम, इन दो खिलाड़ियों को किया बाहर
ICC 2023 ODI World Cup: BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम चुनी है. दादा ने अपनी टीम में एशिया कप की टीम के दो खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है.
ICC 2023 ODI World Cup: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व BCCI बॉस सौरव गांगुली ने 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम चुनी है. दादा ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में एशिया कप की टीम के दो खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है.
गौरतलब है कि BCCI को 5 सितंबर से पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान करना है. ऐसा माना जा रहा है कि भारत की एशिया कप की जो टीम है, उसी के आस-पास वर्ल्ड कप की टीम भी होगी. टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी एशिया कप के लिए टीम के एलान के वक्त कहा था कि वर्ल्ड कप टीम भी कुछ इसी तरह होगी.
हालांकि, सौरव गांगुली ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में एशिया कप की टीम के दो खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है. सौरव गांगुली ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को नहीं चुना है. दादा ने 15 सदस्यीय टीम के अलावा तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना है, जिसमें युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.
2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए सौरव गांगुली की 15 सदस्यीय भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर.
2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में
11 अक्टूबर- अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में
14 अक्टूबर- पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में
19 अक्टूबर- बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में
22 अक्टूबर- न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में
29 अक्टूबर- इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में
2 नवंबर- श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में
5 नवंबर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में
12 नवंबर- नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में.
यह भी पढ़ें :