World Cup 2023: गेंदबाजों की नींद उड़ा रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज, आखिरी 10 ओवर्स में करते हैं रनों की बारिश
South Africa: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी 10 ओवरों मे गेंदबाज़ों पर कहर बनाकर टूट रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से जमकर रनों की बरसात होती है.
South Africa In Last 10 Overs: साउथ अफ्रीका वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पांचवां मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल रही. टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया. इस दौरान आखिरी के 10 ओवरों में अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने टी20 से भी तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए 144 रन स्कोर किए. टूर्नामेंट में अफ्रीका ने ऐसा पहली बार नहीं किया. इससे पहले खेले गए मैचों में भी अफ्रीका की ओर से आखिरी के 10 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ देखने को मिली है.
मानिए कि वनडे के आखिरी 10 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने में साउथ अफ्रीका को खास महारत हासिल हो. टूर्नामेंट में अफ्रीका ने 4 मैचों में पहले बैटिंग करते हुए आखिरी के 10 ओवर में तीन बार 150 के करीब रन स्कोर किए हैं. सिर्फ एक बार टीम 100 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है. वहीं विश्व कप में आखिरी के 10 ओवरों में अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने ही सबसे ज़्यादा छक्के जड़े हैं. इसके अलावा 2023 के वनडे मुकाबलों में बैटिंग करते हुए आखिरी के 10 ओवर में उनका रनरेट भी सबसे ज़्यादा रहा है. इस मामले में टीम इंडिया भी अफ्रीका से पीछे है.
वनडे वर्ल्ड कप के आखिरी 10 ओवर में अफ्रीका का कोई तोड़ नही
टूर्नामेंट के चार मुकाबलों में पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीका ने आखिरी के 10 ओवर में श्रीलंका के खिलाफ 137, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 79, इंग्लैंड के खिलाफ 143 और बांग्लादेश के खिलाफ अब तक सबसे ज़्यादा 144 रन स्कोर किए हैं.
विश्व कप 2023 में पहले बैटिंग करते हुए आखिरी के 10 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर
- 137 रन- श्रीलंका के खिलाफ
- 79 रन- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
- 143 रन- इंग्लैंड के खिलाफ
- 144 रन- बांग्लादेश के खिलाफ.
लगाए सबसे ज़्यादा छक्के
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के डेथ ओवरों में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने सबसे ज़्यादा 32 छक्के लगा लिए हैं. वहीं दूसरा बेस्ट 14 छक्कों का है, जो अफ्रीका से आधा है.
2023 में आखिरी के 10 ओवरों में वनडे का सबसे ज़्यादा रन रेट (वर्ल्ड कप टीमें)
- 11.36 का रनरेट- दक्षिण अफ्रीका
- 8.67 का रनरेट - भारत
- 8.41 का रनरेट - नीदरलैंड
- 8.31 का रनरेट - इंग्लैंड
- 8.22 का रनरेट – पाकिस्तान.
ये भी पढ़ें...