ODI World Cup 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया क्वालिफाई, बांग्लादेश बनाम आयरलैंड वनडे धुलने से खुला रास्ता
World Cup 2023: इस साल भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका ने क्वालिफाई कर लिया है. अब ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशनल के लिए 8 टीमें साफ हो गई हैं.
![ODI World Cup 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया क्वालिफाई, बांग्लादेश बनाम आयरलैंड वनडे धुलने से खुला रास्ता World Cup 2023 South Africa qualifies for tournament after AFG vs IRE 1st ODI wash out 8 automatic spots finalized ODI World Cup 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया क्वालिफाई, बांग्लादेश बनाम आयरलैंड वनडे धुलने से खुला रास्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/8dd2c322f20b4a1625346a31cb1b22581683700767790582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ODI WC 2023: दक्षिण अफ्रीक ने इस साल (2023) खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. ODI World Cup 2023 के लिए कुल 8 टीमों को ऑटोमेटिक क्वालिफाई करना था. मेज़बान भारत समेत 7 टीमें पहले ही तय हो चुकी थीं, अब अफ्रीका इसमें आठवीं और आखिरी टीम बनी. दक्षिण अफ्रीका के लिए आयरलैंड बनाम बांग्लादेश के बीच पहला वनडे धुलने से क्वालिफाई करने का रास्ता साफ हुआ.
आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. इस मैच का रद्द होना साउथ अफ्रीका के लिए वरदान साबित हुआ. बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में अगर आयरलैंड तीनों मैच जीत जाती, तो आयरलैंड की टीम वर्ल्ड कप के लिए ऑटोमेटिक क्वालिफाई कर लेती, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन पीरियड में अपने आखिरी दो वनडे नीदरलैंड्स के खिलाप खेले थे, जिसमें टीम ने दोनों में जीत दर्ज की थी.
भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें 8 टीमें साफ हो गई हैं. वहीं दो टीमें क्वालिफायर्स के ज़रिए टूर्नामेंट में शामिल होंगी. क्वालिफाई करने वाली टीमों में वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका जैसी टीमें शामिल होंगी. 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका को क्वालिफाई मैच खेलने पड़े थे. हालांकि जब श्रीलंका ने क्वालिफाई कर लिया था और वेस्टइंडीज़ एलिमिनेट होकर बाहर हो गई थी.
सुपर लीग में साफ हुई 8 टीमों की तस्वीर
10 टीमों वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत की थी. इस लीग में कुल 13 टीमें शामिल हैं, जिसमें टॉप-8 टीमें ऑटोमेटिक या डायरेक्ट वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी. सुपर लीग में न्यूज़ीलैंड पहले, इंग्लैंड दूसरे, इंडिया तीसरे, बांग्लादेश चौथे, पाकिस्तान पांचवें, ऑस्ट्रेलियाई छठे, अफगानिस्तान सातवें और साउथ अफ्रीका आठवें नंबर पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)