ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं. कुछ टीमों के हिस्से तीन-तीन मुकाबले आए हैं तो कुछ ने अब तक दो-दो मैच ही खेले हैं. इन 13 मुकाबलों के बाद इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, विकेट लेने के मामले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आगे चल रहे हैं. जानें ऐसे ही 10 खास आंकड़े...


1. सबसे ज्यादा रन: मोहम्मद रिजवान ने तीन पारियों में 248 रन जड़ डाले हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर डेवोन कॉनवे (229) और तीसरे क्रम पर रोहित शर्मा (217) हैं.
2. सबसे ज्यादा विकेट: जसप्रीत बुमराह तीन मैचों में 8 विकेट के साथ टॉप पर हैं. इस पॉजिशन पर उनके साथ मिचेल सेंटनर (8) और मैट हेनरी (8) भी मौजूद हैं.
3. सर्वश्रेष्ठ पारी: न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे की इंग्लैंड के खिलाफ 147 गेंद पर खेली गई 152 रन की पारी इस वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी पारी है.
4. सबसे ज्यादा एवरेज: कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल यहां टॉप पर हैं. उन्होंने 3 मैचों की दो पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 137 रन बनाए हैं. यानी उनका बल्लेबाजी औसत भी 137 बना हुआ है.
5. सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट: श्रीलंका के कुशल मेंडिस इस वर्ल्ड कप में 119 गेंद में 198 रन जड़ चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 166.38 का है.
6. सबसे ज्यादा छक्के: यह रिकॉर्ड भी कुशल मेंडिस के नाम है. उन्होंने अब तक 14 छक्के जमाए हैं.
7. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: कीवी स्पिनर मिचेल सेंटनर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 10 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट झटके. यह इस वर्ल्ड कप की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी रही है.
8. बेस्ट इकोनॉमी रेट: भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने इस वर्ल्ड कप में 10 ओवर में महज 34 रन दिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट महज 3.4 रन/ओवर रहा है.
9. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस वर्ल्ड कप में बॉलिंग एवरेज 11.62 है. यानी हर 12 रन खर्च करने के साथ उन्हें एक विकेट मिला है.
10. टॉप बॉलिंग स्ट्राइक रेट: बांग्लादेश के मेहदी हसन ने 8 ओवर गेंदबाजी की है और 4 विकेट झटके हैं. यानी उन्होंने हर 12 गेंद पर एक विकेट लिया है.


यह भी पढ़ें...


IND vs BAN: बांग्लादेश और भारतीय क्रिकेटर्स की सैलरी में है जमीन-आसमान का अंतर, मैच फीस में भी 5 गुना फर्क