World Cup 2023: वर्ल्ड कप टीम के 4 खिलाड़ियों ने जिम से शेयर की फोटो, ईशान किशन ने किया दिलचस्प कमेंट
Team India WC 2023: भारत की विश्व कप 2023 टीम के चार खिलाड़ी जिम में एक साथ नजर आए. इनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है.
Team India World Cup 2023: बीसीसीआई ने विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह दी गई है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. ईशान किशन और अक्षर पटेल को भी मौका मिला है. ये चारों खिलाड़ी हाल ही में एक जिम में साथ नजर आए. इनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है.
दरअसल सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. इसमें उनके साथ अक्षर, ईशान और सिराज भी नजर आ रहे हैं. सूर्या की यह फोटो जिम की है. इसमें इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं कई फैंस ने कमेंट किया है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैटर डेविड वॉर्नर ने दिलचस्प कमेंट किया है. वहीं ईशान ने कमेंट करके मोहम्मद सिराज की चुटकी ली है. सिराज एक्शन में नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि भारत ने ईशान किशन को विश्व कप की टीम में जगह दी है. वे फॉर्म में हैं. ईशान ने हाल ही में एशिया कप 2023 के एक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. सूर्या वनडे में अभी तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. हालांकि इसके बावजूद वे विश्व कप टीम का हिस्सा हैं. मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के अहम तेज गेंदबाज हैं. वे एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. अक्षर पटेल कई मौकों पर ऑलराउंडर परफॉर्मेंस दे चुके हैं. अक्षर विश्व कप में भी भारत के लिए अच्छा खेल सकते हैं. उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह भी मिल सकती है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : World Cup India Squad: भारत की विश्व कप टीम में हैं तीन बड़ी कमियां, ऐसे कैसे जीतेंगे खिताब?