India vs New zealand Semifinal: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा. विश्व कप 2023 के इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं. भारत ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया था. इस बार भी भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में हैं. ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड पर भारी पड़ सकते हैं. लेकिन भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के लिए ट्रिक अपनी होगी. उसके लिए रचिन रवींद्र का विकेट काफी अहम होगा.


रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 9 मैचों में 565 रन बनाए हैं. रचिन का विकेट टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगा. भारतीय गेंदबाजों को न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी तोड़ने के साथ रवींद्र का विकेट जल्दी ही लेना होगा. इसके बाद केन विलियमसन का विकेट अहम होगा. विलियमसन को जल्दी ही पवेलियन का रास्ता दिखाना होगा. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर टीम इंडिया की जिम्मेदारी होगी.


रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर अहम जिम्मेदारी होगी. अगर ओपनिंग साझेदारी मजबूत हुई तो भारत की जीत आसान हो जाएगी. भारतीय बल्लेबाजों को ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन और मिचेल सैंटनर जैसे गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे. ये गेंदबाज फॉर्म में हैं और खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. लिहाजा इनके खिलाफ रन बनाने होंगे.


गौरतलब है कि टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को लीग मैच में हरा दिया था. लेकिन सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. भारत ने इस विश्व कप में अभी तक 9 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड ने 9 में से 5 मैच जीते हैं. न्यूजीलैंड को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.


यह भी पढ़ें : World Cup 2023 Semi-Final: न्यूजीलैंड के लिए घातक साबित हो सकते हैं टीम इंडिया के ये तीन खिलाड़ी, सेमीफाइनल में मिलेगी कड़ी टक्कर