India Squad For ICC 2023 ODI World Cup: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 30 अगस्त से शुरू होने वाले 2023 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एशिया कप के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का एलान किया है. हालांकि, 18वें खिलाड़ी को बैक-अप के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया है. 


एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान करने के साथ ही टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर ने वर्ल्ड कप टीम की तस्वीर भी साफ कर दी है. उन्होंने कहा, "बहुत ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं. हमने 18 सदस्यों की टीम चुनी है. वर्ल्ड कप टीम भी इसी के आस-पास होगी."


वर्ल्ड कप प्लान में शामिल नहीं युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक 


2023 एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, सैमसन को बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ जोड़ा जाएगा. सैमसन 18वें खिलाड़ी हैं, जो टीम के साथ श्रीलंका जाएंगे. 


केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी


रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. दरअसल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट से जूझ रहे थे. लेकिन अब दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं. आईपीएल 2023 सीजन के दौरान आखिरी बार केएल राहुल मैदान पर नजर आए थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ केएल राहुल चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे. बहरहाल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत नजर आ रहा है. 


2023 एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा. 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: जसप्रीत बुमराह संभालेंगे तेज गेंदबाजी की कमान, ऐसा हो सकता है भारत का अटैक