India vs Sri Lanka Rohit Sharma Virat Kohli KL Rahul: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसमें भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज का आखिरी मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. टीम इंडिया भले ही यह सीरीज जीत गई हो, लेकिन उसकी विश्वकप 2023 की तैयारी अभी अधूरी लग रही है. भारत को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है और उसके लिए सबसे बड़ी दिक्कत खिलाड़ियों की कंसिस्टेंसी है. भारतीय खिलाड़ियों को इस मोर्चे पर सुधार करना होगा.
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 67 रनों से जीत दर्ज की थी. इसमें टीम इंडिया ने 373 रन बनाए थे. इस दौरान विराट कोहली ने शतक लगाया था. कप्तान रोहित शर्मा ने 83 रन और शुभमन गिल ने 70 रन बनाए थे. लेकिन दूसरे वनडे में भारत का टॉप बैटिंग ऑर्डर फेल हो गया. दूसरे वनडे में रोहित 17 रन, शुभमन 21 रन और विराट 4 रन बनाकर आउट हुए. कोहली इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों की कंसिस्टेंसी पर हमेशा सवाल उठा है. लिहाजा टीम इंडिया को तीसरे वनडे में और इसके बाद होने वाले मैचों में अच्छा परफॉर्म करना होगा.
गौरतलब है कि भारतीय टीम श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आ रही है. इन दोनों टीमों के बीच 18 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 27 जनवरी से टी20 सीरीज का आयोजन होगा. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज का 9 फरवरी से आगाज होगा. इसके बाद 17 मार्च से वनडे सीरीज खेली जाएगी.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! कोच राहुल द्रविड़ बेंगलुरु लौटे, जानिए क्या है वजह