World Cup 2023 Team India Squad : विश्व कप 2023 के टीम इंडिया जल्द ही खिलाड़ियों की घोषणा करेगी. भारत कुछ खिलाड़ियों को टीम में जगह दे कर उन्हें सरप्राइज दे सकता है. तिलक वर्मा युवा खिलाड़ी हैं. वे प्रतिभाशाली हैं. लेकिन अभी तक इंटरनेशनल मैचों का अनुभव कम रहा है. लेकिन तिलक टीम इंडिया के लिए सरप्राइज बन सकते हैं. संजू सैमसन को भी मौका दिया जा सकता है. ईशान किशन के साथ वे विकेटकीपर की भूमिका के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं.


भारत ने तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह दी थी. तिलक ने इन दोनों टीमों के खिलाफ अच्छा परफॉर्म किया था. वे 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 174 रन बना चुके हैं. अगर तिलक के घरेलू मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो वह भी अच्छा रहा है. तिलक ने लिस्ट ए के 25 मैचों में 1236 रन बनाए हैं. वे 5 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनके प्रदर्शन को देखते हुए विश्व कप की टीम में शामिल किया जा सकता है. 


सैमसन को टीम इंडिया में जगह मिलना बहुत मुश्किल है. सिलेक्टर्स की पहली पसंद केएल राहुल और ईशान किशन हैं. इन दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों को प्राथमिकता दी जा सकती है. ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 में शानदार परफॉर्म किया. वहीं राहुल अभी तक टीम इंडिया से नहीं जुड़े हैं. उनकी फिटनेस को देखकर संजू सैमसन को विश्व कप की टीम में जगह दी जा सकती है. अगर सैमसन को टीम में जगह मिलती है तो यह सरप्राइजिंग होगा.  


बता दें कि सैमसन ने भारत के लिए अब तक 13 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 390 रन बनाए. सैमसन इस फॉर्मेट में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 117 मैचों में 3074 रन बनाए हैं. वे एक शतक और 18 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 212 रन रहा है.


यह भी पढ़ें : केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर पसोपेश में टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी? पढ़ें क्यों दोनों बढ़ा सकते हैं मुश्किलें