World Cup 2023: विश्व कप से पहले टीम इंडिया के सामने 3 चुनौतियां, कैसे दूर होगी ये दिक्कत?
Team India World Cup 2023: टीम इंडिया विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. उसके सामने विश्व कप से पहले तीन समस्याएं हैं.
Team India World Cup 2023: टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 के लिए तैयारी पूरी कर ली है. लेकिन अभी भी उसके सामने कुछ दिक्कत हैं. भारतीय टीम मिडिल ऑर्डर बैटिंग को लेकर विश्व कप के दौरान समस्या का सामना कर सकती है. टीम इंडिया 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के दौरान उसके पास दिक्कतों को खत्म करने का अच्छा मौका होगा. टीम इंडिया लोवर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग को लेकर दिक्कत का सामना कर सकती है.
नंबर 4 और 5 पर कौन करेगा बल्लेबाजी?
भारतीय टीम को नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजों को जल्दी ही सेट करना होगा. टीम इंडिया ने नंबर 4 को लेकर काफी वक्त तक समस्या का सामना किया है. केएल राहुल ने एशिया कप 2023 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. उन्हें देखकर कह सकते हैं कि यह समस्या खत्म हो सकती है. वहीं श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में ईशान किशन ने नंबर 4 पर बैटिंग की थी. लिहाजा टीम इंडिया को इसका हल निकालना होगा.
लोवर मिडिल ऑर्डर में भी है दिक्कत
रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन वे एशिया कप 2023 के दौरान बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके. जडेजा ने विकेट तो लिए लेकिन रनों के मामले में बहुच पीछे रह गए. हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर बैटिंग कर सकते हैं और जडेजा को नंबर 7 पर मौका मिल सकता है. लेकिन इसके बाद भारत के गेंदबाज ही बैटिंग के लिए मैदान में आते हैं.
बॉलिंग कॉम्बिनेशन भी होगा अहम
विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है. लिहाजा टीम इंडिया फास्ट बॉलर्स के साथ-साथ स्पिनर्स को भी प्लेइंग इलेवन में रखेगी. टीम इंडिया को मैच और मैदान के हिसाब से बॉलिंग कॉम्बिनेशन पर ध्यान देना होगा. यह देखना होगा कि फास्ट बॉलर्स कितने कारगार साबित होते हैं और स्पिनर्स कितनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS Weather Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा वनडे मैच, पढ़ें कैसा रह सकता है मोहाली का मौसम