Team India Schedule in 2023 ODI World Cup: इस साल भारत में खेला जाने वाला 2023 वनडे वर्ल्ड कप अब बहुत दूर नहीं रह गया है. वैसे तो 2023 वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का आधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया गया है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में टीम इंडिया के शेड्यूल को बताया जा रहा है. 


वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में भिड़ेगी. वहीं भारतीय टीम विश्व कप में एक मैच लखनऊ में भी खेलेगी. इस इवेंट के ड्राफ्ट शेड्यूल में ये बात सामने आई है. 


ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने ड्राफ्ट शेड्यूल को आईसीसी के साथ शेयर किया है, जिसने अगले हफ्ते की शुरूआत में अंतिम शेड्यूल जारी होने से पहले इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले देशों को फीडबैक के लिए भेजा है. 


बीसीसीआई द्वारा तैयार 2023 वनडे वर्ल्ड कप के प्रारंभिक मसौदा कार्यक्रम के अनुसार, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड 5 अक्टूबर को टूनार्मेंट-ओपनर में भिड़ेंगे, जबकि भारत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा. 


रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि लीग स्टेज के दौरान भारत को नौ स्थानों पर अपने लीग मैच खेलने हैं, जबकि पाकिस्तान को पांच स्थानों पर खेलना है. हालांकि, ड्राफ्ट शेड्यूल में सेमीफाइनल वेन्यू के बारे में विवरण नहीं दिया गया है, लेकिन उम्मीद है कि ये 15 और 16 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा. 


ड्राफ्ट शेड्यूल में भारत का कार्यक्रम- 


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई


भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली


भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद


भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे


भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला


भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ


भारत बनाम क्वालीफायर, 2 नवंबर, मुंबई


भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता


भारत बनाम क्वालीफायर, 11 नवंबर, बेंगलुरु. 


गौरतलब है कि सिर्फ आठ टीमों ने सीधे तौर पर 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है. हालांकि, क्रिकेट का यह महाकुंभ 10 टीमों के बीच खेला जाएगा. ऐसे में बाकी दो स्थानों के लिए 18 जून से 10 टीमों के बीच जंग होगी, जिसमें वेस्टइंडीज और श्रीलंका भी शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें-


Lionel Messi: हिरासत में लिए गए फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी, जानिए क्या है वजह, वीडियो हो रहा वायरल