ICC World Cup 2023 Semifinal: भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने 8 मैच खेले हैं और सभी मैच जीते हैं. उसके पास 16 पॉइंट्स हैं. भारत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस बार कमाल का प्रदर्शन किया है. अगर पिछले वनडे विश्व कप की बात करें तो भारत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने 2019 में भारत को 18 रनों से हरा दिया था.


विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इसमें न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 239 रन बनाए थे. भारत ने इसके जवाब में ऑलआउट होने तक 221 रन बनाए. टीम इंडिया भले ही यह मैच हार गई हो, लेकिन रवींद्र जडेजा ने पूरी कोशिश की थी. उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए थे. जडेजा की इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. महेंद्र सिंह धोनी ने अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 72 गेंदों में 50 रन बनाए थे.


अगर विश्व कप 2023 की बात करें तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. भारत ने 8 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. भारत के साथ दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने भी क्वालीफाई कर लिया है. लेकिन इस बार न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल वेटिंग लिस्ट में है. उसने 8 मैच खेले हैं और 4 जीते हैं. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पास भी 8-8 पॉइंट्स हैं.


बता दें कि विराट कोहली ने इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वे ओवर ऑल लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 8 मैचों में 543 रन बनाए हैं. इस दौरान दो शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने 8 मैचों में 442 रन बनाए हैं.  


यह भी पढ़ें : World Cup 2023: ग्लेन मैक्सवेल की चोट पर पैट कमिंस की प्रतिक्रिया, फैंस के लिए है गुड न्यूज