World Cup 2023: भारत की जीत से साफ हुआ सेमीफाइनल का रास्ता, इंग्लैंड समेत इन टीमों का बाहर होना तय
India vs England: भारत ने इंग्लैंड को विश्व कप के मुकाबले में हरा दिया. टीम इंडिया की जीत के साथ ही सेमीफाइनल की स्थिति और ज्यादा साफ हो गई है.
World Cup 2023 India vs England: भारत ने इंग्लैंड को लखनऊ में खेले गए मैच में 100 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत के साथ ही विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल की स्थिति साफ हो गई है. टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है. इसके साथ ही इंग्लैंड का बाहर होना भी तय है. इंग्लैंड के साथ-साथ बांग्लादेश की टीम भी बाहर हो जाएगी. नीदरलैंड्स भी लगभग बाहर है. भारत के साथ-साथ तीन और टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
भारत ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. उसके पास 12 पॉइंट्स हैं. टीम इंडिया टॉप पर है. उसको अब तीन और मैच खेलने हैं. भारत का श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स से मुकाबला है. टीम इंडिया एक और मैच जीतते ही जगह फिक्स कर लेगी. अभी भी भारतीय टीम को किसी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराया है.
इंग्लैंड और बांग्लादेश का बाहर होना तय है. इन दोनों टीमों ने छह-छह मैच खेले हैं और सिर्फ एक-एक मैच जीता है. बांग्लादेश और इंग्लैंड के पास दो-दो पॉइंट्स हैं. लेकिन ये टीमें दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ सकती हैं. नीदरलैंड्स की बात करें तो उसने 6 मैच खेले हैं और 2 में जीत दर्ज की है. उसके पास 4 पॉइंट्स हैं.
अगर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की बात करें तो भारत के साथ दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी पहुंच सकती हैं. इनको अपने बचे हुए मैच जीतने होंगे. ऑस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल की दावेदार है.
बता दें कि विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. विश्व कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : AFG vs SL: पुणे में है अफगानिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत, यहां खूब बरसते हैं रन; जानें आज कैसा होगा पिच का मिजाज