ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब तक काफी रोमांचक रहा है. टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले की ज़बरदस्त लड़ाई देखने को मिली है. अनुभवी से लेकर युवा तक, कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है. वहीं कुछ के लिए टूर्नामेंट काफी खराब भी रहा है. लेकिन हम आपको ऐसे खिलाड़ियों से रूबरू कराएंगे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से टूर्नामेंट में चार चांद लगा दिए हैं. आइए जानते हैं 10 खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन. 
 
1- क्विंटन डिकॉक 


अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे है साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डिकॉक अब तक बेद ही शानदार लय में दिखे हैं. डिकॉक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 3 शतक लगा चुके हैं, जिसके साथ वो फिलहाल वर्ल्ड कप 2023 के हाई स्कोकर हैं. अफ्रीकी ओपनर ने 6 पारियों में 431 रन बना लिए हैं. 


2- मोहम्मद शमी


अनुभवी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में कमद रखते ही तहलका मचा दिया. उन्होंने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलते हुए ही पंजा खोल दिया और दूसरे मैच में 4 विकेट झटके. शमी दो मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं. 


3- डेविड वॉर्नर 


अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर अब तक टूर्नामेंट में 2 शतक लगा चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 163 रनों का है. वॉर्नर टूर्नामेंट में फिलहाल सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. वे 6 पारियों में 413 रन स्कोर कर चुके हैं. 


4- ट्रेविस हेड 


ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच के ज़रिए क्रिकेट के मैदान में वापस की. हेड इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर थे और वापसी करते ही पहले मैच में उन्होंने शतक जड़ दिया. हेड ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 109 रनों की पारी खेली. 


5- हेनरिक क्लासेन


साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार क्लास दिखाई है. क्लासेन 6 पारियों में 300 रन स्कोर कर चुके हैं, जिसके साथ वो सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में 10वें नंबर पर मौजूद है. उनके बल्ले से 1 शतक भी निकल चुका है. 


6- स्कॉट एडवर्ड्स


नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया है. वे अब तक 6 मैचों की 6 पारियों में 204 रन स्कोर कर चुके हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे हैं. 


7- पथुम निसंका


श्रीलंका के पथुम निसंका अब तक वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज़्यादा 4 फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं. वहीं उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 289 रन स्कोर कर लिए हैं. 


8- अब्दुल्ला शफीक


पाकिस्तान के युवा ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने वर्ल्ड कप 2023 के ज़रिए टूर्नामेंट में डेब्यू करते हुए शतकीय (113) पारी खेली. शफीक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में 14वें नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 5 पारियों में 264 रन स्कोर कर लिए हैं. 


9- रचिन रवींद्र


न्यूज़ीलैंड के युवा ओपनर रचिन रवींद्र ने पहले ही वर्ल्ड कप में सभी को अपना दीवाना बना दिया. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने 123* रनों की पारी खेली थी. वे अब तक टूर्नामेंट में 2 शतकों के साथ सबसे ज़्यादा बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. 6 मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 406 रन स्कोर कर लिए हैं. 


10- मार्को यानसेन 


साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ मार्को यानसेन गेंद के साथ बल्ले से खूब कमाल दिखाया है. यानसेन अब तक खेले गए 6 मैचों में 13 विकेट चटका चुके हैं. वहीं बल्ले से उन्होंने 6 पारियों में क्रमश: 12*, 26, 09, 75*, 1* और 20 रनों की पारियां खेली हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


AFG vs SL: अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने श्रीलंका के खिलाफ रचा इतिहास, इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह