ICC Cricket World Cup 2023 Tickets: क्रिकेट विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. इसका पहला मैच अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. आईसीसी ने टीम इंडिया के फैंस को गुड न्यूज दी है. आईसीसी ने बताया कि टिकट्स की बुकिंग कब से शुरू होगी.भारतीय टीम के मैचों के लिए 30 अगस्त से बुकिंग शुरू हो जाएगी.


दरअसल आईसीसी ने एक ट्वीट किया है. इसमें उसने टूर्नामेंट के सभी मैचों के टिकट बुकिंग की जानकारी दी है. टिकट बुकिंग की शुरुआत 25 अगस्त से होगी. क्रिकेट फैंस 25 अगस्त से भारत को छोड़कर बाकी सभी टीमों के मैचों की टिकट बुक कर सकेंगे. वहीं 30 अगस्त से भारत के मैचों की टिकट बुकिंग शुरू होगी. टीम इंडिया के गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में खेले जाने वाले मैचों के लिए इस दिन से टिकट बुक किए जा सकेंगे.


फैंस 31 अगस्त से भारत के चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले मैचों की टिकट बुक कर सकेंगे. इसके बाद 1 सितंबर से धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई के मैचों के लिए टिकट की बुकिंग कर सकेंगे. 2 सितंबर से बैंगलोर और कोलकाता में होने वाले मैचों की बुकिंग हो सकेगी.


क्रिकेट फैंस 3 सितंबर से अहमदाबाद में होने वाले टीम इंडिया के मैचों के टिकट बुक करेंगे. अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसके बाद 15 सितंबर से सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी.


गौरतलब है कि टीम इंडिया चेन्नई में अपने पहले मुकाबले के बाद 11 अक्टूबर को दिल्ली के मैदान पर अफगानिस्तान से भिड़ेगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. भारत-बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को पुणे में मैच खेला जाएगा. इसके बाद 22 अक्टूबर को धर्माशाला में और 29 अक्टूबर को लखनऊ में टीम इंडिया का मुकाबला आयोजित होगा. 


 






यह भी पढ़ें : Watch: लैंबॉर्गिनी में वाइफ रितिका के साथ नज़र आए रोहित शर्मा, तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो