IND vs PAK World Cup 2023: विश्व कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है. भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा है कि पाकिस्तान के मैचों के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. पाकिस्तान की टीम कोलकाता के ईडन गार्डंस में 12 नवंबर को मैच खेलेगी. इस मैदान को मिलकार पाक की टीम पांच मैदानों पर मैच खेलेगी.  


पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को है. यह मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक गांगुली ने कहा, ''हम इससे पहले भारत-पाकिस्तान टी20 मैच का आयोजन करवा चुके हैं. लेकिन इस बार हमारे पास पाकिस्तान के दो मैच हैं. ये दोनों कड़े मुकाबले होंगे. विश्व कप के मैच का आयोजन करवाना चुनौतीपूर्ण होता है. हम हर तरह की चुनौती के लिए तैयार हैं. आईपीएल मैचों के दौरान हमारे पास अच्छा क्राउड था.''


उन्होंने कहा, ''हम मैचों को आयोजित करवाने को लेकर कॉन्फिडेंट हैं. पाकिस्तान के मैचों के दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम होंगे. हमें कोलकाता पुलिस पर भरोसा है. नॉर्मल मैचों की अपेक्षा इन मुकाबलों में सुरक्षा ज्यादा कड़ी होगी. मुझे लगता है कि पाकिस्तान की पहली पसंद कोलकाता है.''


गौरतलब है कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल से पहले 9 मैच खेलने हैं. इसमें से दो मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने हैं. पाक का 31 अक्टूबर को बांग्लादेश से सामना होगा. इसके बाद 12 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच होगा. ये दोनों ही मैच कोलकाता में खेले जाएंगे. जबकि दो मैच हैदराबाद में खेले जाने हैं. ये मैच 6 और 12 अक्टूबर को खेला जाएंगे. इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्ता के बीच 20 अक्टूबर को बैंगलोर में मैच खेला जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Photos: रवींद्र जडेजा ने वाइफ रिवाबा के साथ आशापुरा मां के किए दर्शन, शेयर की तस्वीरें