India vs New Zealand World Cup 2023: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल गए मुकाबले में 70 रनों से जीत दर्ज की. उसके लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया. वहीं मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटके. कोहली और अय्यर की तूफानी पारियों की वजह से भारत ने 397 रन बनाए. इसके बाद शमी ने मोर्चा संभालते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. न्यूजीलैंड की हार में शमी की अहम भूमिका रही.


कोहली-श्रेयस का तूफानी शतक -


कोहली ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर ने महज 70 गेंदों में 105 रन बना डाले. अय्यर ने 8 छक्के और 4 चौके लगाए. इससे पहले शुभमन गिल ने तूफानी प्रदर्शन किया. गिल ने नाबाद 80 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. ये तीन पारियां भारत के लिए अहम साबित हुईं. भारत ने महज 4 विकेट के नुकसान के साथ 50 ओवरों में 397 रन बनाए.


शमी ने झटके 7 विकेट -


भारतीय टीम एक समय पर काफी मुश्किल का सामना कर रही थी. केन विलियमसन और डेरिल मिचेल के बीच मजबूत साझेदारी बन गई थी. लेकिन शमी ने इसे तोड़ दिया. उन्होंने विलियमसन को 69 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. मिचेल को 134 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. शमी ने इस मुकाबले में 9.5 ओवर फेंके और 57 रन दिए. इसके साथ-साथ 7 विकेट झटके.


सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया -


भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. उसने चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है. भारत 1983 और 2011 में खिताब जीत चुका है. वहीं 2003 में उसे हार का सामना करना पड़ा था. भारत को 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. यह मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया था.


यह भी पढ़ें : World Cup 2023: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर लिया 2019 का बदला, अब तीसरे खिताब से महज एक कदम की दूरी