Virat Kohli Record IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप 2023 के पांचवें मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही. कोहली ने 85 रनों की पारी खेली. विराट ने इस मुकाबले के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने एक रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर का भी तोड़ दिया. कोहली ने जीते हुए मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए.
विराट कोहली ओवर ऑल लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 5517 रन बनाए हैं. सचिन ने 5490 रन बनाए हैं. पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम पर ही दर्ज था. रिकी पोंटिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 4186 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं. रोहित ने 3983 रन बनाए हैं. वहीं जैक कालिस 3950 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
कोहली विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन से पीछे हैं. सचिन ने 45 मैचों में 2278 रन बनाए हैं. जबकि कोहली भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 27 मैचों में 1115 रन बनाए हैं. कोहली ने 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. ओवर ऑल लिस्ट में रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पोंटिंग ने 1743 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं.
अगर विराट के ओवर ऑल परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो उन्होंने 282 वनडे मैचों में 12168 रन बनाए हैं. इस दौरान 47 शतक और 67 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 183 रन है. कोहली भारत के लिए 115 टी20 मैचों में 4008 रन बना चुके हैं. वे इस फॉर्मेट में एक शतक और 37 अर्धशतक लगा चुके हैं. कोहली ने टेस्ट मैचों में 8676 रन बनाए हैं. विराट की विश्व कप में भी ओवर ऑल परफॉर्मेंस अच्छी रही है.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे कोहली, फैंस ने जो किया वह देख आपका भी दिल हो जाएगा खुश