World Cup 2023: कोहली ने इस विश्व कप में 14 घंटे से ज्यादा देर तक की बैटिंग, जानें कितनी देर तक टिके रहे रोहित
Team India WC 2023: विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के दमदार बैटिंग की है. उन्होंने इस विश्व कप में कई रिकॉर्ड बना दिए.
Team India World Cup 2023: विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में शानदार बैटिंग करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. कोहली ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. इसके साथ-साथ कोहली के नाम एक और खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वे इस विश्व कप में बैटिंग के लिए सबसे ज्यादा देर तक क्रीज पर समय बिताने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली की टक्कर में कोई भी बल्लेबाज नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट ने इस विश्व कप में अभी तक करीब 14 घंटे और 39 मिनट तक बैटिंग के लिए क्रीज पर वक्त बिताया है. इसमें मामले में बाकी भारतीय खिलाड़ी काफी पीछे हैं. रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 8 घंटे और 23 मिनट तक समय बिताया. केएल राहुल तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 7 घंटे और 20 मिनट तक समय बिताया. श्रेयस अय्यर चौथे और शुभमन गिल पांचवें नंबर पर हैं. अय्यर ने 6 घंटे और 29 मिनट तक का समय बिताया. वहीं गिल ने 5 घंटे और 52 मिनट तक का समय बिताया.
अगर कोहली के विश्व कप 2023 के प्रदर्शन की बात करें तो वह काफी अच्छा रहा है. उन्होंने दो शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी. बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103 रन बनाए थे. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने से चूक गए थे. कोहली ने 95 रन बनाए थे. श्रीलंका के खिलाफ 88 रन बनाकर आउट हुए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन बनाकर आउट हुए थे. अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाए थे.
बता दें कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है. विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : Meg Lanning Retires: विश्व कप के बीच ऑस्ट्रेलिया से बड़ी खबर, महिला क्रिकेटर मेग लैनिंग ने लिया संन्यास