World Cup 2023: 9 मैच में 75 विकेट और 2300 से ज्यादा रन, सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों का प्रदर्शन
Team India WC 2023: भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से सामना होगा.
![World Cup 2023: 9 मैच में 75 विकेट और 2300 से ज्यादा रन, सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों का प्रदर्शन World Cup 2023 Virat Kohli Rohit Sharma Jasprit bumrah shami performance before semi final World Cup 2023: 9 मैच में 75 विकेट और 2300 से ज्यादा रन, सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों का प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/13/82d765b83f264d6914b4031447b083221699865088073344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs New Zealand Semifinal: विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित होगा. यह मैच कोलकाता में होगा. टीम इंडिया मुंबई के वानखेड़े में सेमीफाइनल मैच खेलेगी. भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार कमाल का प्रदर्शन किया है. भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार 2300 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजों ने कुल 75 विकेट लिए हैं. ये पिछले 9 मैचों का प्रदर्शन है.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बनाए 2300 से ज्यादा रन -
टीम इंडिया के कप्तान और ओपनर बैटर रोहित शर्मा ने कई मैचों में अच्छा किया. उन्होंने शतक लगाने के साथ-साथ 503 रन बनाए. शुभमन गिल ने 270 रनों की अहम पारी खेली. विराट कोहली ने शतकों के साथ 594 रन बनाए. उन्होंने कई अहम मुकाबलों में अच्छा परफॉर्म किया. श्रेयस अय्यर ने शतक के साथ 421 रन बनाए. अय्यर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.
अगर टीम के मिडिल ऑर्डर को देखें तो यहां भी अच्छा रिजल्ट देखने को मिला है. केएल राहुल ने 347 रन बनाए हैं. उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा था. सूर्यकुमार यादव ने कुल 87 रन बनाए. वे कुछ खास नहीं कर सके. रवींद्र जडेजा ने एक अच्छे ऑलराउंडर की भूमिका निभाई. उन्होंने 111 रन बनाने के साथ-साथ 16 विकेट भी लिए.
भारतीय गेंदबाजों ने झटके 75 विकेट -
टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक काफी घातक हो चुका है. जसप्रीत बुमराह ने 17 विकेट झटके, कुलदीप यादव ने 14 विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने 16 विकेट लिए. शमी को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना जा चुका है. मोहम्मद सिराज ने 12 विकेट लिए. इस तरह टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस विश्व कप में अभी तक 75 विकेट लिए हैं. वहीं बल्लेबाजों ने 2300 से ज्यादा रन बनाए हैं. अब भारतीय खिलाड़ी सेमीफाइनल के लिए मैदान पर उतरेंगे. न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: केएल राहुल के प्रदर्शन से खुश हुए दिनेश कार्तिक, बताया विश्व कप का बेस्ट विकेटकीपर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)