World Cup 2023: रोहित हुए आउट तो कोहली ने संभाली कमान, पढ़ें कैसे विरोधी टीमों के छुड़ा रहे छक्के
Kohli Rohit WC 2023: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. अगर रोहित आउट होते हैं तो कोहली पारी को संभाल लेते हैं.
Virat Kohli Rohit Sharma World Cup 2023: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का अब तक शानदार सफर रहा है. भारत ने 7 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत की इस सफलता के पीछे बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों की भी अहम भूमिका रही है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने का परफॉर्मेंस अलग लेवल पर रहा. ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टॉप स्कोरर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि अगर रोहित आउट होते हैं तो कोहली पारी संभाल लेते हैं.
अगर इस विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें क्विंटन डी कॉक टॉप पर हैं. उन्होंने 7 मैचों में 545 रन बनाए हैं. विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 7 मैचों में 442 रन बनाए हैं. विराट भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 7 मैचों में 402 रन बनाए हैं. रोहित ओवर ऑल लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. विराट और रोहित एक-एक शतक भी लगा चुके हैं.
कोहली और रोहित की जोड़ी ने विरोधी टीमों की हालत खराब कर दी है. अगर एक आउट होता है तो दूसरा पारी को संभाल लेता है. भारत के विश्व कप के पहले मैच में रोहित खाता नहीं खोल पाए थे. लेकिन कोहली ने पारी को संभालते हुए 85 रनबनाए थे. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली 55 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि रोहित शर्मा ने 131 रनों की पारी खेली थी. श्रीलंका के खिलाफ रोहित जल्दी आउट हो गए तो कोहली ने 88 रन बना डाले. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ कोहली जीरो पर आउट हो गए थे. जबकि रोहित ने 87 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : Watch: तो इस बार टीम इंडिया ने किसे दिया बेस्ट फील्डिंग के लिए मेडल? सचिन ने श्रीलंका पर जीत के बाद किया अनाउंस