Virender Sehwag's Reply Check: इंग्लैंड का अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला हार जाने से वर्ल्ड कप 2023 का पहला बड़ा उलटफेर देखने को मिला. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को विश्व कप के 13वें मैच में 69 रनों से शिकस्त दी थी. वहीं इस बड़ी हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जिसका पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें आईना दिखाते हुए बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया.
माइकल वॉन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड.” जिसका जवाब देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, “1996, 1999, 2003, 2007, 2011, 2015 और 2023 में नहीं. 8 प्रयासों में सिर्फ एक बार.” वहीं इंग्लैंड की हार के बाद सहवाग ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था, “ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को टॉप-4 में पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा.”
इसके अलावा इंग्लैंड की हार के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने भी पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन की चुटकी ली थी. उन्होंने एक मीम वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “उम्मीद है कि आप ठीक होंगे माइकल वॉन.”
3 में से 2 मैच गंवा चुकी है इंग्लैंड
बता दें कि इंग्लैंड ने विश्व कप में कुल तीन मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है. विश्व कप के पहले ही मैच में इंग्लैंड को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. हालांकि इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 137 रनों से हराया था. वहीं फिर तीसरे मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.”
गौरतलब है कि इंग्लिश टीम विश्व कप में चौथा मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुंबई के वनाखेड़े स्टेडियम में खेलेगी.
ये भी पढ़ें...
World Cup 2023: मोहम्मद रिजवान के नमाज पढ़ने के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज, जानें पूरा माजरा