World Cup 2023 Semi Finalist India Pakistan: विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होना है, लिहाजा सभी की निगाहें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम पर होंगी. भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है. इस टूर्नामेंट को लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अहम प्रतिक्रिया दी है. सहवाग ने सेमीफाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं.
विश्व कप को लेकर सहवाग ने बताया कि उनके मुताबिक भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं. क्रिकेट टाइम्स डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक सहवाग ने कहा, ''अगर मैं सेमीफाइनल की चार टीमों के नाम लूं तो इसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया होंगे. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें निश्चिततौर पर सेमीफाइनल में होंगी. इन दोनों टीमों के खेलने का तरीका प्रभावी है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें काफी बेहतर खेल रही हैं.''
इस बार टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर मिल सकती है. अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए भी जीत आसान नहीं होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच भारत से है. भारत के लिए भी इस बार का यह पहला मुकाबला होगा. ये दोनों टीमें चेन्नई में 8 अक्टूबर को मैच खेलेंगी. टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा. उसे कड़ी चुनौती मिलेगी. पाकिस्तान का पहला मैच नीदरलैंड्स से है. यह मुकाबला 6 अक्टूबर को आयोजित होगा.
विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. इसके बाद फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, पढ़ें प्लेइंग इलेवन में क्या हो सकता है बदलाव