World Cup 2023, Indian Team: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए 10 टीमें पूरी हो चुकी हैं. ज़िम्बाब्वे की मेज़ाबानी में विश्व कप के लिए खेले जा रहे क्वालिफायर मुकाबलों के ज़रिए श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टीमें वर्ल्ड कप के लिए आखिरी दो टीमें बनीं. आइए जानते हैं इन दोनों टीमों का टीम इंडिया से कब और कहां मुकाबला होगा. विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी.
नीदरलैंड्स ने बीते गुरुवार (6 जुलाई) स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराकर अपनी जगह पक्की की, जबकि श्रीलंका ने पिछले हफ्ते ही क्वालिफाई कर लिया था. अब टूर्नामेंट के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड्स के रूप में 10 टीमें सामने आ चुकी हैं. इसमें 8 टीमों ने डायरेक्ट क्वालिफाई किया था और बाकी 2 टीमें क्वालिफायर मुकाबलों के ज़रिए आईं.
टीम इंडिया को 2 और 11 नवंबर को क्वालिफायर टीमों के खिलाफ मुकाबला खेलना है. अब 2 नवंबर को टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इसके बाद 11 नवंबर को भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी, बैंगलोर में मुकाबला खेलेगी. वहीं मेन इन ब्लू विश्व कप मे अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.
विश्व कप में ऐसा है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई.
- भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली.
- भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद.
- भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे.
- भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला.
- भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ.
- भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर, मुंबई.
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता.
- भारत बनाम नीदरलैंड, 11 नवंबर, बेंगलुरु.
2011 के बाद वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर हुई टीम इंडिया
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था. इसके बाद 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा था.
ये भी पढ़ें...
टीम इंडिया में सिलेक्ट होते ही तिलक वर्मा ने बताया अपना प्लान, वर्ल्ड कप को लेकर है खास तैयारी