Eoin Morgan: इंग्लैंड की टीम नीदरलैंड (Netherland) के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच आज वीआरए क्रिकेट ग्राउंड, एम्स्टेलवीन ( VRA Cricket Ground Amstelveen) में खेला जाएगा. इंग्लैंड टीम की कप्तानी इयान मोर्गन (Eoin Morgan) करेंगे, वहीं पीटर सीलर (Pieter Seelaar) नीदरलैंड की अगुवाई करेंगे. दरअसल, इंग्लैंड की टीम तकरीबन 9 माह बाद वनडे मैच खेल रही है. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले इस वनडे मैच को भारत में ब्रॉडकास्ट (Broadcast) नहीं किया जाएगा. इस वजह से भारतीय फैंस इस मैच को नहीं देख पाएंगे.
FanCode पर होगा लाइव स्ट्रीमिंग
हालांकि, इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच का FanCode पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा. इस तरह FanCode पर फैंस लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम 50 ओवर वर्ल्ड वर्ल्ड कप चैंपियन (World Cup Champion) है. साल 2019 में इंग्लैंड ने लॉड्स (Lords) में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया.
दोनों टीमें इस प्रकार है-
नीदरलैंड
पीटर सीलर (कप्तान), मूसा अहमद, टॉम कूपर, बेस डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, शारिज अहमद, फ्रीड क्लासेन, तेजा निदामनुरू, मैक्स ओडोव्ड, लोगान वेन बीक, क्लायटेन प्लॉयड, स्कॉट एडवर्ड्स, फिलीपी बोइसवैन, आर्यन दत्त, विवियन किंग्मां, रियान क्लेगिन, टिम प्रिंगल, शेन स्नेटर
इंग्लैंड
इयान मोर्गन (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, जेसव रॉय, मोईन अली, सैम करन, डेविड पैयने, ल्यूक वुड, जोस बटलर, फिलिप सॉल्ट, बेर्डन कर्स, रीसी टॉपले, आदिल रशिद
ये भी पढ़ें-
FAB4 में सबसे आगे निकले जो रूट, ढाई साल में विराट, स्मिथ और विलिमयसन को पछाड़ा
Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर, चोटिल मिचेल स्टार्क की हो सकती है वापसी