एक्सप्लोरर
Advertisement
World Cup Final Record: सर्वाधिक टीम टोटल से लेकर बेस्ट बॉलिंग तक, जानिए वर्ल्ड कप फाइनल के 5 बड़े रिकॉर्ड
World Cup 2023 Final: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. लेकिन आइए उससे पहले जानते हैं विश्व कप फाइनल के पांच बेस्ट रिकॉर्ड्स क्या हैं.
World Cup Final Top Five Records: भारत में चल रहे क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जाएगा. खिताबी मुकाबला शुरू होने में कुछ ही वक़्त रह गया है. खिताबी मुकाबले के लिए लगभग सारी तैयारियां हो चुकी हैं. भारतीय टीम टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गंवाए फाइनल में पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 8 मैचों मे शिकस्त नहीं झेली है. ऐसे में आइए जानते हैं अब तक वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के पांच सबसे बड़े रिकॉर्ड्स क्या हैं.
- वनडे वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है, जिन्होंने भारत के खिलाफ 2003 के विश्व कप फाइनल में 359/2 रन बोर्ड पर लगाए थे.
- इसके बाद टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे कम टोटल बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है, जो 1999 के विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 132 रनों पर ऑलआट हो गए थे.
- वर्ल्ड कप फाइनल में रनों और विकेट के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 2003 विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम को 125 रनों से शिकस्त दी थी. वहीं 1999 के वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट जीत हासिल कर विकेट के लिहाज से विश्व कप फाइनल में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड कायम किया था.
- वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट के नाम पर दर्ज है. गिलक्रिस्ट ने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए खिताबी मुकाबले में 104 गेंदों में 143.27 के स्ट्राइक रेट से 149 रन स्कोर किए थे, जिसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल रहे थे.
- वहीं वर्ल्ड कप फाइनल में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के पूर्व गेंदबाज़ जोएल गार्नर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 1979 के विश्व कप फाइनल में 11 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट झटके थे.
ये भी पढे़ं...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion