एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वर्ल्ड कप फाइनल मेरे क्रिकेट करियर का सबसे अच्छा और बुरा दिन- मार्टिन गप्टिल
मार्टिन गप्टिल ने उस लम्हें को याद किया जब वो चेस करते हुए रन आउट हो गए थे. गप्टिल ने कहा कि लॉर्डस पर खेला गया उस दिन का फाइनल मुकाबला उनके लिए सबसे अच्छा और सबसे बुरा था. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान सपोर्ट को लेकर फैंस का शुक्रियाअदा किया.
वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल को अब एक हफ्ते हो चुके हैं. 14 जुलाई को क्रिकेट इतिहास के फाइनल का एक ऐसा दिन था जिसे आजतक फैंस ने नहीं देखा था. इसी को देखते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने अपना बयान दिया है. गप्टिल वहीं बल्लेबाज हैं जो आखिरी गेंद पर इंग्लैंड के खिलाफ रन आउट हो गए थे. अब उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा और सबसे बुरा फाइनल था.
मार्टिन गप्टिल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, '' मेरे लिए ये विश्वास करना काफी मुश्किल है कि लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल हुए अब एक हफ्ते बीत चुके हैं. मुझे लगता है कि मेरे लिए मेरे क्रिकेट करियर का वो सबसे अच्छा और सबसे बुरा दिन है. लेकिन मुझे काफी गर्व हो रहा है कि मैं अपने देश न्यूजीलैंड और अपने साथी खिलाड़ियों के लिए खेलता हूं. आपके समर्थन का बहुत धन्यवाद करता हूं. ये बहुत शानदार था.''
गप्टिल ने अपने प्रोफाइल पर उस एक तस्वीर को भी पोस्ट किया जिसमें वो मैच हारने के बाद निराश नजर आ रहे थे और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के खिलाड़ी उनका साथ और सपोर्ट कर रहे थे. बता दें कि साल 2015 में गप्टिल पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थी. 32 साल के इस बल्लेबाज के लिए वर्ल्ड कप 2019 का ये टूर्नामेंट उतना शानदार नहीं रहा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
बिजनेस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement