वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल को अब एक हफ्ते हो चुके हैं. 14 जुलाई को क्रिकेट इतिहास के फाइनल का एक ऐसा दिन था जिसे आजतक फैंस ने नहीं देखा था. इसी को देखते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने अपना बयान दिया है.  गप्टिल वहीं बल्लेबाज हैं जो आखिरी गेंद पर इंग्लैंड के खिलाफ रन आउट हो गए थे. अब उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा और सबसे बुरा फाइनल था.


मार्टिन गप्टिल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, '' मेरे लिए ये विश्वास करना काफी मुश्किल है कि लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल हुए अब एक हफ्ते बीत चुके हैं. मुझे लगता है कि मेरे लिए मेरे क्रिकेट करियर का वो सबसे अच्छा और सबसे बुरा दिन है. लेकिन मुझे काफी गर्व हो रहा है कि मैं अपने देश न्यूजीलैंड और अपने साथी खिलाड़ियों के लिए खेलता हूं. आपके समर्थन का बहुत धन्यवाद करता हूं. ये बहुत शानदार था.''



गप्टिल ने अपने प्रोफाइल पर उस एक तस्वीर को भी पोस्ट किया जिसमें वो मैच हारने के बाद निराश नजर आ रहे थे और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के खिलाड़ी उनका साथ और सपोर्ट कर रहे थे.

बता दें कि साल 2015 में गप्टिल पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थी. 32 साल के इस बल्लेबाज के लिए वर्ल्ड कप 2019 का ये टूर्नामेंट उतना शानदार नहीं रहा.