World Cup 2023: अहमदाबाद में 4 अक्टूबर को वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी, जानें इससे जुड़ी खास बातें
World Cup Opening Ceremony: पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, इससे पहले 4 अक्टूबर को वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होना है.
World Cup Opening Ceremony & ICC Captains Days: वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, इससे पहले 4 अक्टूबर को वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होना है. वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा. आईसीसी ने इस दिन को आईसीसी कैप्टन डे के तौर पर मनाने का फैसला किया है. वर्ल्ड कप से पहले 3 अक्टूबर को आखिरी वार्म अप मुकाबला खेला जाएगा.
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी...
इससे पहले 4 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में सभी टीमों के कप्तान मौजूद रहेंगे. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम और मेगा इवेंट होगा. बहरहाल, इसके अगले दिन यानि 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा. पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी.
वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमें और कप्तान-
भारत- रोहित शर्मा
पाकिस्तान- बाबर आजम
इंग्लैंड- जोस बटलर
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस
न्यूजीलैंड- टॉम लॉथम (अगर केन विलियमसन उपलब्ध नहीं होंगे तब)
श्रीलंका- दाशुन शानका
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन
नीदरलैंड्स- स्कॉट एडवर्ड्स
साउथ अफ्रीका- तेंबा बावूमा
अफगानिस्तान- हसमतुल्लाह शाहिदी
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीचत मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं, भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: फैंस के लिए अच्छी खबर! इस तारीख से उपलब्ध होंगे भारतीय मैचों के ऑनलाइन टिकट, जानें