WC Qualifiers 2023: ज़िम्बाब्वे ने रचा इतिहास, वनडे में 400 का आंकड़ा पार; दोहरे शतक से चूके कप्तान विलियम्स
Zimbabwe vs United States: वर्ल्ड कप क्वालिफायर में ज़िम्बाब्वे ने युनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ खेलते हुए इतिहास रच दिया. इस मैच में ज़िम्बाब्वे ने अपना सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाया.
Zimbabwe's Record: इन दिनों खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैचों में ज़िम्बाब्बे की टीम बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रही है. लीग में युनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में मेज़बान ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 408 रनों ऐतिहासिक टोटल बनाया. टीम की ओर से कप्तान सीन विलियम्स ने 176 रनों की शानदार पारी खेली.
ज़िम्बाब्व ने वनडे इतिहास मे पहली बार 400 रनों का आंकड़ा पार किया. कप्तान सीन विलियम्स के अलावा जॉयलॉर्ड गुम्बी ने 103 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 78 रन बनाए. वहीं सिकंदर रज़ा ने 48 और रयान बर्ल ने 47 रनों की पारी खेली. रज़ा की पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे, जबकि रयान बर्ल 3 चौके और 4 छक्के जड़े.
दोहरे शतक से चूके कप्तान सीन विलियम्स
इस ऐतिहासिक टोटल में ज़िम्बाब्वे की ओर से कप्तान सीन विलियम्स अपने दोहरे शतक से चूक गए. विलियम्स अपने दोहरे शतक से 26 रन दूर रहे. उन्होंने 101 गेंदों में 21 चौके और 5 छक्कों की मदद से 174 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.28 का रहा.
36 वर्षीय कप्तान विलियम्स अब तक क्वालिफायर मैचों में अपनी टीम के लिए बेहद ही शानदार लय में दिखाई दिए हैं. उन्होंने टीम के लिए नेपाल के खिलाफ मैच में नाबाद 102, नीदरलैंड्स के खिलाफ 91 और अब यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ 174 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
अब तक एक भी मैच नहीं हारी ज़िम्बाब्वे
बता दें कि वर्ल्ड कप क्वालिफायर में ज़िम्बाब्वे की टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. टीम ने पहले मैच में नेपाल के खिलाफ 8 विकेट से, नीदरलैंड्स के खिलाफ 6 विकेट से और वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 35 रनों से जीत दर्ज की, जबकि, यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ ज़िम्बाब्वे अपना चौथा मैच खेल रही है. ज़िम्बाब्व ने अपने ग्रुप में टॉप रहते हुए सुपर-6 के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है.
ये भी पढें...
IND vs WI: टी20 टीम में रिंकू सिंह मिलेगा मौका, मोहम्मद शमी को लेकर भी आया बड़ा अपडेट