Shai Hope West Indies vs Scotland: स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के सुपर सिक्सेज मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गई. वह बार वनडे विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी. वेस्टइंडीज की हार पर कप्तान शाई होप ने प्रतिक्रिया दी है. होप ने खिलाड़ियों के रवैये और उनकी तैयारी पर सवाल उठाए. दो बार की विजेता वेस्टइंडीज 48 साल में पहली बार 50 ओवर के विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी जिसकी शुरुआत 1975 से हुई थी.
होप ने वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ एक चीज पर ही ऊंगली नहीं उठा सकता. हमने निश्चित रूप से टूर्नामेंट में खुद को निराश किया. यह वास्तव में रवैये की बात है. हमने हर बार अपना शत प्रतिशत नहीं दिया, हमने ऐसा सिर्फ टुकड़ों में किया. फील्डिंग के दौरान कैच छूट जाते हैं, मिसफील्डिंग होती है, लेकिन यह खेल का हिस्सा होता है.''
होप ने कहा, ''यह नींव से शुरु होता है, हमारी अपनी सरजमीं पर तैयारियां बेहतर होनी चाहिए थी. हम बिना तैयारी के यहां आकर अच्छी टीम की उम्मीद नहीं कर सकते. आप उम्मीद नहीं कर सकते कि सुबह उठकर यह टीम अचानक अच्छी हो जायेगी. ''
होप ने टूर्नामेंट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने नेपाल के खिलाफ 132 रन की पारी खेली थी. उन्होंने कहा, ''हमें निश्चित रूप से अपनी पारी शुरू करने के बारे में देखने की जरूरत है. हम जानते थे कि यह चुनौतीपूर्ण होगा. टॉस हमेशा महत्वपूर्ण होता है लेकिन हम शुरू में इससे निपटने का तरीका ढूंढने की जरूरत थी.''
बता दें कि वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए. इसके जवाब में स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें : Sanju Samson: क्यों टीम इंडिया में जगह पक्की नहीं कर पा रहे संजू सैमसन, पूर्व चयनकर्ता ने डिटेल में बताई वजह