(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ZIM vs NED: सिकंदर रजा ने 54 गेंद में शतक जड़ रचा इतिहास, जिम्बाब्वे को दिलाई सबसे बड़ी जीत
World Cup Qualifiers 2023: विश्व क्वालिफायर में ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मैच में सिकंदर रज़ा ने वनडे में ज़िम्बाब्व के लिए सबसे तेज़ शतक जड़ दिया.
Sikandar Raza: इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 के लिए 10 टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबले ज़िम्बाब्वे की मेज़बानी में खेले जा रहे हैं. इसी में पांचवां मैच ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया, जिमसें ज़िम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. पहले गेंदबाज़ी में उन्होंने 4 विकेट लिए और फिर रनों का पीछा करते हुए शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई.
मैच में सिकंदर रज़ा ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 55 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने नीदरलैंड्स के विक्रमजीत सिंह (88), मैक्स ओ'डॉव (59), बस डि लीडे (4) और वेस्ले बर्रेसी (4) को अपना शिकार बनाया. इसके बाद रनों का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की ओर से नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए रज़ा ने 54 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली. यह ज़िम्बाब्वे के लिए वनडे में सबसे तेज़ शतक था.
सिकंदर रज़ा की इस पारी में 6 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 188.89 का रहा. सिकंदर रज़ा को इस शानदार ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.
आसानी से मैच जीती ज़िम्बाब्वे
ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने 50 ओवर में 315 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से ओपनर बल्लेबाज़ विक्रमजीत सिंह ने 88 और मैक्स ओ'डॉव ने 59 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 72 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 83 रन बनाए.
रनों का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम को ओपनर जॉयलॉर्ड गम्बी (40) और कप्तान क्रिग एर्विन (50) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद नंबर पर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए सीन विलियम्स ने 58 गेंदों में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 91 रन बनाए. वहीं नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए सिकंदर रज़ा ने 52 गेंदों में 102 रन बनाकर टीम को 40.5 ओवर में टारगेट हासिल करने में अहम किरदार अदा किया.
ये भी पढ़ें...
Smith Vs Broad: ब्रॉड के आगे खामोश हो जाता स्टीव स्मिथ का बल्ला, आंकड़ें दे रहे हैं गवाही