Sean Williams In World Cup Qualifiers 2023: वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाना है, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. 8 टीमें डायरेक्ट क्वालिफाई कर चुकी हैं, जबकि बाकी दो टीमें क्वालिफाई करने के लिए क्वालिफायर मैच खेल रही हैं. क्वालिफायर में कुल 10 टीमें शामिल हैं. वहीं ज़िम्बाब्वे के सीन विलियम्स अब तक क्वालिफायर में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. विलियम्स ने अब तक 5 पारियों में बल्लेबाज़ी की है, जिसमें उन्होंने 133 की औसत से रन बनाए हैं.
विलियम्स पांच पारियों में 500 से ज़्यादा रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक निकले चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 174 रनों का रहा है. 5 पारियों में विलियम्स ने 133 की औसत से 532 रन बना चुके हैं. इन दौरान उन्होंने 3 शतक के साथ 1 अर्धशतक भी जड़ा है. ज़िम्बाब्वे के विलियम्स ने अब 148.60 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. वहीं दो बार उन्हें शानदार पारियों के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिल चुका है.
मौजूदा वक़्त में विलियम्स टूर्नामेंट के हाई स्कोरर हैं. कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ उनके आसपास नहीं है. टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ वेस्टइंडीज़ के निकोलस पूरन हैं. बाएं हाथ के वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ अब तक 4 पारियों में 98.67 की औसत से 296 रन बना चुके हैं. इस दौरान पूरन का बैटिंग स्ट्राइक रेट 132.74 का रहा है. वहीं उनके बल्ले से दो शतक भी निकल चुके हैं.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
36 वर्षीय विलियम्स अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करयिर में 14 टेस्ट, 154 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट की 27 पारियों में उन्होंने 41.36 की औसत से 1034 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 38.12 की औसत से 4918 रन जड़े हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में विलियम्स ने 24.3 की औसत और 125.38 के स्ट्राइक रेट से 1482 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें...
Ambati Rayudu: अंबाती रायडू ने नई पारी का किया ऐलान, आंध्र प्रदेश की राजनीति में रखा कदम