WC 1996: जब सेमीफाइनल में फैंस बर्दाश्त नहीं कर सके थे भारत की हार, जला दी थीं स्टेडियम की कुर्सियां!
World Cup 1996: वर्ल्ड कप 1996 में पहला सेमीफाइनल मैच 13 मार्च को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. इस मैच में भारतीय फैंस के बवाल के चलते श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया गया था.
World Cup 1996 Semi Final: भारतीय टीम अब तक दो बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी है. टीम ने सबसे पहले 1983 में वर्ल्ड कप जीता था और दूसरी बार 2011 में. वहीं टीम इंडिया ने 1996 में वर्ल्ड कप जीतना का मौका गंवा दिया था. टीम को यह मौका फैंस के बवाल के बाद गंवाना पड़ा था. दरअसल, 1996 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला था, उस मैच में टीम की खराब पोज़ीशन देख भारतीय फैंस ने काफी बवाल मचाया था.
भारत और श्रीलंका के बीच यह सेमीफाइनल मैच 13 मार्च को खेला गया था. मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 251 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहला विकेट 8 रन पर और दूसरा विकेट सचिन तेंदुलकर के रूप में 98 रनों पर गंवाया था. इसके बाद टीम इंडिया ने 120 रनों पर 8 विकेट खो दिए थे.
भारतीय टीम को हार की ओर जाता हुए देख भारतीय फैंस को गुस्सा आ गया. इस गुस्से में फैंस ने स्टेडियम में बवाल करना शुरू कर दिया. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा था. फैंस ने मैदान पर बोतले फेंकनी शुरू कीं. इसके बाद उन्होंने स्टेडियम की कुर्सियों में आग लगा दी.
दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी कर रही भारतीय टीम 34.1 ओवर ही खेल पाई थी कि मैच को बवाल के चलते रोकना पड़ गया था. मैच रुकने और भारतीय फैंस का बलाव को देखने के बाद रेफरी क्लाइव लॉयड ने इस मैच में श्रीलंका को विजयी घोषित कर दिया था. इस तरह से टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच गंवा दिया था.
फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दी थी शिकस्त
बता दें भारत के खिलाफ विजेता घोषित होने वाली श्रीलंका टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना पड़ा था. फाइनल मैच पाकिस्तान के लाहौर में खेला गया था, जिसमें श्रीलंका ने 22 गेंदें रहते हुए 7 विकेट से मुकाबला जीत खिताब अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें...