वर्ल्डकप 2019 के लिए लगभग तय हो चुकी है टीम: रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान वर्ल्डकप 2019 के लिए टीम को चुन लिया जाएगा.
लिमिटेड ओवर्स में भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वर्ल्डकप 2019 के लिए टीम लगभग पूरी हो चुकी है. हालांकि रोहित ने यह भी है कि टीम में किसी को भी अपने स्थान को लेकर आश्वस्त नहीं होना चाहिए क्योंकि खराब फॉर्म से कोई भी बाहर किया जा सकता है.
रोहित ने कहा कि जो टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आगामी वनडे सीरीज में भाग लेगी, उसमें एक या दो बदलाव हो सकते हैं जो आने वाले महीनों में खराब फॉर्म और चोटों पर निर्भर होगा.
रोहित ने कहा, ‘‘जो टीम इन 13 वनडे में खेलेगी, वह लगभग वही टीम होगी जो विश्व कप में जायेगी. इसमें फॉर्म को देखते हुए या अगले कुछ महीनों में चोटों की चिंता के कारण एक या दो बदलाव हो सकते हैं. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूरे साल में काफी क्रिकेट खेला इसलिये चोटें तो लगेंगी हीं. फार्म और फिटनेस को लेकर कुछ चिंतायें भी होंगी. मुझे नहीं लगता कि टीम कोई बड़ा बदलाव होगा. ’’
प्लेइंग इलेवन में जगहों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘स्थान भी लगभग सभी खिलाड़ियों ने तय कर लिये हैं, लेकिन यह कहते हुए मुझे लगता है कि सबकुछ प्रत्येक खिलाड़ी की फॉर्म पर निर्भर होगा. अभी इंग्लैंड जाने के लिये किसी के भी स्थान की गारंटी नहीं है. ’’