World Cup Super League: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज के साथ 129 दिन के अंतराल पर वनडे क्रिकेट की वापसी होगी. इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज से वर्ल्ड कप सुपर लीग का आगाज भी हो रहा है. वर्ल्ड कप सुपर लीग का आगाज मई में होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसकी शुरुआत में देरी हो गई. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से वर्ल्ड कप सुपर लीग बेहद महत्वपूर्ण है.


वर्ल्ड कप सुपर लीग एक नए तरह का टूर्नामेंट है. यह टूर्नामेंट दो साल तक चलेगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दो दिन पहले ही वर्ल्ड कप सुपर लीग के आगाज का एलान किया था. इस टूर्नामेंट में आईसीसी के 12 पूर्ण सदस्यों के अलावा नीदरलैंड को भी जगह मिली है. नीदरलैंड की टीम 2015-17 के बीच खेली गई वर्ल्ड क्रिकेट सुपर लीग को अपने नाम कर इस टूर्नामेंट में जगह बनाने में कामयाब रही है.


ऐसे बांटे जाएंगे प्वाइंट


2023 के वर्ल्ड कप में मेजबान भारत के अलावा लीग में टॉप 7 स्थानों पर रहने वाली टीमों को सीधे एंट्री मिलेगी. हालांकि जो पांच टीमें रह जाएंगी उन्हें वर्ल्ड कप में एंट्री का एक और मौका मिलेगा. इन पांचों टीमों की टक्कर 2023 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर में पांच एसोसिएट टीमों के साथ होगी. लेकिन आखिर में 10 में से दो ही टीमों को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा.


वर्ल्ड कप सुपर लीग में हर टीम को 8 सीरीज खेलनी होंगी. 8 में चार सीरीज देश में होंगी, जबकि चार विदेश में. एक मैच में जीत दर्ज करने पर टीम को 10 प्लाइंट मिलेंगे. अगर मैच टाई होता है या किसी वजह से मैच का नतीजा नहीं आता है तो दोनों टीमों में 5-5 प्वाइंट बांट दिए जाएंगे.


ENG Vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं हुआ कोई बदलाव