30 जून को इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले मुकाबले को देखते हुए आईसीसी के ऑफिशियल टिकट पार्टनर ने एक टिकट की कीमत 20,668 रुपये रखी है. लेकिन अब इसी टिकट की कीमत 87, 510 रुपये हो गई है. वहीं 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल मुकाबला होने वाला है जहां टिकट को सिल्वर और ब्रॉन्ज कैटेगरी में रखा गया है. इस दौरान टिकट की कीमत 17, 150 रुपये और 8,355 रुपये है. लेकिन अब इन दोनों की कीमत आसमान छू रही है जहां अब दोनों को 1.5 लाख रुपये और 1.31 लाख रुपये में बेचा जा रहा है.


बता दें कि इन टिकटों को ब्लैक में नहीं बेचा जा रहा है. बल्कि ये सभी टिकट आईसीसी के ऑफिशियलल ट्रेवल एजेंट फेनेटिक स्पोर्ट्स के पास है. ये एक फर्म है जो कोलकाता आधारित है. ये स्पोर्टिंग इवेंट और ग्लोबली टिकट को सेल करने वाली एक कंपनी है.


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जब कंपनी के ग्लोबल हेड साकेत धनधनिया से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने सभी टिकट्स की इमेल दिखाई. इमेल में लिखा था कि, ''ऑल ऑर्डर्स आर सब्जेक्ट टू अप्रूवल बाई आईसीसी''


जब आईसीसी ऑफिशियल से इस मामले में पूछताछ की गई कि क्या गवर्निंग बॉडी को बिना बताए ही टिकट की कीमतों को बढ़ाया गया है. तो जवाब ये था कि एक बार टिकट की कीमत आईसीसी ने जो रख दी उसे दोबारा बढ़ाया नहीं जा सकता. वर्ल्ड कप के दौरान ये कीमत एक ही रहेगी.


सूत्रों के अनुसार, फर्म फैंस को टिकट तभी देगी जब उसमें रहने और ट्रैवल करने का पैकेज शामिल होगा. हालांकि धनधनिया के पास जो मेल था उसमें कोई भी ऐसी जानकारी मौजदू नहीं थी. लेकिन अगर जून 13 मुकाबले की बात करें तो फेनेटिक स्पोर्ट्स ने प्लेटिनम और गाला डिनर टिकट कैटेगरी में एक आदमी के टिकट की कीमत 1.66 लाख रुपये रखी है जहां उसका मैनचेस्टर सूट में भी रहने का इंतजाम किया जाएगा. लेकिन अगर यही रहना आपका सिटी सूट में होता है तो तो उसकी कीमत 1.5 लाख रुपये है.


बता दें कि आईसीसी को पहले ही टिकट के कारण काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. शनिवार को पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के मुकाबले के दौरान आईसीसी को कुछ फैंस से माफी मांगनी पड़ी क्योंकि टिकट को ऑनलाइन तो बुक कर दिया गया था लेकिन फैंस के पास टिकट नहीं पहुंचा. जिसके बाद अब फैंस को ये कहा गया है कि वो प्रिंटेड टिकट लेकर मैदान में एंट्री कर सकते हैं.