इंस्टाग्राम पर कमाई के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ सकते हैं लियोनल मेसी, नंबर तीन पर मौजूद हैं विराट कोहली
Instagram Highest Earners: लियोनल मेसी दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इंस्टाग्राम की कमाई के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं.
![इंस्टाग्राम पर कमाई के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ सकते हैं लियोनल मेसी, नंबर तीन पर मौजूद हैं विराट कोहली World Cup winner Lionel Messi can knock out Cristiano Ronaldo as Highest Earner from Instagram इंस्टाग्राम पर कमाई के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ सकते हैं लियोनल मेसी, नंबर तीन पर मौजूद हैं विराट कोहली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/d13ab106a3e052e1ff3388949b22c1301672928752852582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Instagram Highest Earners: फीफा वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) इंस्टाग्राम पर दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्ड (Cristiano Ronaldo) को कमाई के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं. 2022 में रोनाल्डो ने हर ब्रांड पोस्ट के लिए 2 मिलियन पाउंड की कमाई की थी, जो मेसी से अधिक थी, जिन्होंने 1.5 मिलियन पाउंड कमाए थे. वहीं क्रिकेट विराट कोहली (Virat Kohli) इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद रहे. उन्होंने एक पोस्ट के लिए 902,000 पाउंड कमाए. कतर में खेले गए वर्ल्ड कप में मेसी ने अपने शानदार खेल से स्पॉन्सर्स को उत्साहित किया था.
पिछले तीन हफ्तों में मेसी के पास आई स्पॉन्सर्स की बाढ़
बीते करीब तीन हफ्तों में लियोनल मेसी ने अपने इंस्टाग्राम से तमाम तरह की स्पॉन्सर वाली पोस्ट शेयर की हैं. इसमें बुडवीज़र बीयर, कंप्यूटर गेम कॉल ऑफ ड्यूटी, ईफुटबॉल, एनर्जी ड्रिंक गेटोरेड, क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज बिटगेट और कृत्रिम आईवियर बनाने वाली कंपनी ऑर्कैम का विज्ञापन शामिल है. मेसी इन तमाम पोस्ट के ज़रिए आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि उनकी इंस्टाग्राम की कमाई में इज़ाफा हुआ है.
वहीं दूसरी ओर क्रिस्टियानो रोनाल्डो वर्ल्ड कप गंवाने के बाद अपनी चीज़ों में दिखाई दिए हैं. इसमें उनका सऊदी अरब का अल-नसर क्लब ज्वाइन करना शामिल रहा. इसके चलते उन्हें सऊदी जाना पड़ा. अल-नसर रोनाल्ड को एक साल के लिए 173 मिलियन पाउंड की रकम देगा.
मेसी ने सर्लाधिक लाइक पोस्ट का बनाया रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप जीतने के बाद लियोनल मेसी ने इंस्टाग्राम पर सर्वाधिक लाइक की जाने वाली तस्वीर का भी रिकॉर्ड बयाना था. उनकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने वाली तस्वीर ने 75 मिलियन लाइक्स का आंकड़ा छुआ था. इसके अलावा रोनाल्डो और मेसी के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के बारे में बात करें तो इसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो 529 मिलियन फॉलोवर्स के साथ काफी आगे दिखाई देते हैं. वहीं मेसी से इंस्टाग्राम पर 415 फॉलोवर्स हैं.
गौरतलब है कि विराट कोहली के बाद फुटबॉलर नेमार इंस्टाग्राम की कमाई के मामले में चौथे एथलीट के रूप में आते हैं. इसके बाद बास्केटबॉल के लेब्रोन जेम्स नंबर पांच पर आते हैं. इस तरह से यह टॉप-5 एथलीट दिखाई देते हैं.
ये भी पढ़ें...
PAK vs NZ: पाकिस्तान के सामने घर में एक और सीरीज गंवाने का खतरा, जा सकती है बाबर आजम की कप्तानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)