S. Sreesanth on The Ranveer Show: एस श्रीसंत एक बार फिर खबरों की दुनिया में अपने बयान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पोडकास्ट द रणवीर शो पर श्रीसंत ने कई राज खोलें. उनके बयान से भारतीय क्रिकेट में नस्लवाद का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने एक बड़ा खुलासा किया है.
'मद्रासी' शब्द से हुई जिंदगीभर परेशानी!
द रणवीर शो में श्रीसंत ने कहा- "पूरी जिंदगी मुझे... मैं बोल सकता हूं. आप जानते हैं, बॉम्बे से नीचे सब कुछ 'मद्रासी' जैसा था. अंडर-13 से अंडर-19 तक, हर जगह ये सुनता रहा. फिर हमें कोच्चि (टस्कर्स केरल) टीम मिली और लगा कि फिर से देश के लिए खेल रहे हैं."
आपको बता दें कि एस श्रीसंत का जन्म केरल के कोतमंगलम में हुआ था. गौरतलब है कि मद्रासी दक्षिण भारत, खासकर तमिलनाडु के रहने वालों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला क्षेत्रीय अपमान है.
कोच्चि टस्कर्स केरल से अभी भी है वेतन का इंतजार
इसी शो में श्रीसंत ने खुलासा किया कि अब बंद हो चुकी कोच्चि टस्कर्स केरल टीम ने उन्हें अभी तक उनका वेतन नहीं दिया है. श्रीसंत 2011 के आईपीएल में खिलाड़ी के रूप में इस टीम का हिस्सा थे. अगले सीजन से पहले ही टीम को खत्म कर दिया गया था.
श्रीसंत ने कहा, "उन्हें बहुत पैसा देना है. उन्होंने अभी तक नहीं दिया है. आपको मुथैया मुरलीधरन सर, महेला जयवर्धने को इस शो में लाना चाहिए, वो आपको यही बताएंगे. मैकुलम भी वहां थे, और जडेजा भी."
उन्होंने हंसते हुए आगे कहा, "यारों, बीसीसीआई ने उन्हें पैसा दे दिया है, ऐसा मुझे लगता है. कृपया हमें भी पेमेंट कर दो... वैसे भी, जब भी करो, हर साल 18% ब्याज याद रखना. मुझे लगता है मेरे बच्चे की शादी तक तो जरूर मिल जाएगा पैसा. टीम तीन साल चलने वाली थी, और पहले साल ही खत्म हो गई. मुझे नहीं लगता किसी ने इस बारे में बात की है. अब भी जब खिलाड़ी मिलते हैं, तो इस बारे में बात करते हैं. किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेटर ने इस मुद्दे पर आवाज नहीं उठाई."
यह भी पढ़ें: KKR vs MI: मुंबई इंडियंस को हराकर KKR ने बनाया रिकॉर्ड, पढ़ें कैसे ईडन गार्डन्स में गाड़ दिया झंडा