इन बड़ी टीमों ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं किया क्वालीफाई, लिस्ट में कई वर्ल्ड कप विनर मौजूद
Champions Trophy 2025: चैपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमें नजर आएंगी, लेकिन आपको कुछ ऐसी टीमें नहीं दिखाई देंगी, जिन्होंने टी20 और वनडे वर्ल्ड कप जीता है.
![इन बड़ी टीमों ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं किया क्वालीफाई, लिस्ट में कई वर्ल्ड कप विनर मौजूद World Cup Winner Teams like West Indies and Sri Lanka did not qualify for the ICC Champions Trophy 2025 इन बड़ी टीमों ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं किया क्वालीफाई, लिस्ट में कई वर्ल्ड कप विनर मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/08/bb4df4364258b5f4fd9611a690028b001725788746928582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Teams Didn't Qualify for ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में आठ टीमें खेलती हुई नजर आएंगी, जो पाकिस्तान की मेजबानी में होनी है. हालांकि इस बार टूर्नामेंट में कई बड़ी टीमें क्वालीफाई करने से चूक गईं. इन टीमों की लिस्ट में ऐसी भी टीमें मौजूद हैं, जिन्होंने टी20 और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. तो आइए जानते हैं कि 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में फैंस किन बड़ी टीमों को खेलता हुआ नहीं देख पाएंगे.
इन बड़ी टीमों को मिस करेंगे फैंस
सबसे पहला नाम वेस्टइंडीज का शामिल होता है. वेस्टइंडीज की टीम दो बार वनडे वर्ल्ड कप और 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. ऐसे में वेस्टइंडीज का टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई ना कर पाना थोड़ा अजीब लगता है.
लिस्ट में दूसरी बड़ी यानी वर्ल्ड कप विजेता टीम श्रीलंका मौजूद है. श्रीलंका ने भी वनडे और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, लेकिन 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी.
इसके अलावा आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमें भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्यों क्वालिफाई नहीं कर सकीं ये टीमें?
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुल 8 टीमें क्वालीफाई करती हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुए वनडे वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप 8 पर रहने वाली टीमें चैंपियंस ट्रॉफी खेलती हैं, जिसमें होस्ट भी शामिल होता है. होस्ट को हटाकर बाकी 7 टीमों को वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप-8 पर रहना होता है.
2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम टॉप-8 में खुद को बरकरार नहीं रख पाई थी. टीम ने 9वें पायदान पर रहकर वनडे वर्ल्ड कप समाप्त किया था. इसके अलावा वेस्टइंडीज़, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए ही क्वालीफाई नहीं कर सकी थीं. इस तरह से यह तमाम टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं.
2023 वनडे वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी.
कौन-कौन सी टीमों ने किया क्वालाफाई?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान (मेजबान), अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने क्वालीफाई किया है.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)