AUS vs OMAN: ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले पैट कमिंस पानी पिलाते आए नजर, खूब सुर्खियां बटोर रही यह तस्वीर
Pat Cummins: सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में पैट कमिंस ड्रिंक्स लेकर जा रहे हैं. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही पैट कमिंस का फोटो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
Pat Cummins Viral Pic: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ किया. ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में ओमान को 39 रनों से हराया. इस मैच में पैट कमिंस के बजाय ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की. बहरहाल, सोशल मीडिया पर पैट कमिंस का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में पैट कमिंस ड्रिंक्स ब्रेक के वक्त ड्रिंक्स लेकर जा रहे हैं. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही पैट कमिंस का फोटो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है फोटो
सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि वर्ल्ड कप और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाले कप्तान अपने खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स पहुंचा रहे हैं. क्रिकेट फैंस कह रहे हैं कि यह लम्हा बेहद खास है, क्योंकि इतने कामयाब कप्तान बेहद कम अवसर पर इस तरह ड्रिंक्स पहुंचाने का काम करते हैं. लेकिन पैट कमिंस ने फैंस का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर फोटो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
World Cup & WTC winning Captain Pat Cummins giving drinks to the players during the Oman match. 👏 pic.twitter.com/GyvAmwC1dG
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 6, 2024
ऑस्ट्रेलिया की जीत में डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टॉयनिस चमके
बताते चलें कि ओमान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 बल्लेबाजों ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों पर 56 रन बनाए. जबकि ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने 36 गेंदों पर 67 रन नॉटआउट बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 6 छक्के लगाए. इस शानदार पारी के लिए मार्कस स्टॉयनिस को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 164 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 125 रन बना सकी.
ये भी पढ़ें-
AUS vs OMAN: डेविड वॉर्नर ने ऑरोन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ा, ओमान के खिलाफ किया बड़ा कारनामा