LLC 2022 Live Score: कोलकाता के ईडेन गार्डेन में लीजेंड्स लीग 2022 का पहला मैच जारी है. इस मैच में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जॉइंट्स की टीम आमने-सामने है. वहीं, मैच की बात करें तो वर्ल्ड जॉइंट्स के कप्तान जैक कैलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जॉइंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाए. इंडिया महाराजा की कप्तानी हरभजन सिंह कर रहे हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जॉइंट्स की शुरुआत शानदार रही. केविन ओ ब्रॉयन और हेमिल्टन मास्काजा ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की.


वर्ल्ड जॉइंट्स की ताबड़तोड़ शुरुआत


वर्ल्ड जॉइंट्स के ओपनर केविन ओ ब्रॉयन ने 31 गेंदों पर 51 जबकि हेमिल्टन मास्काजा ने 15 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कप्तान जैक कैलिस ने 14 गेंदों पर 12 रन बनाए. वहीं, तिषारा परेरा 16 गेंदों पर 23 रन बनाकर मोहम्मद कैफ की गेंद पर आउट हुए. इंडिया महाराजा के लिए पंकज सिंह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा हरभजन सिंह, जोगिंदर शर्मा और मोहम्मद कैफ को 1-1 कामयाबी मिली.


केविन ओ ब्रॉयन की तूफानी पारी


वर्ल्ड जॉइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाए. इस तरह इंडिया महारजा को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 171 रन बनाने है. इससे पहले वर्ल्ड जॉइंट्स के ओपनर केविन ओ ब्रॉयन ने 31 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. आयरलैंड के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि श्रीलंका के तिषारा परेरा ने 16 गेंदों पर 23 रनों की अहम पारी खेली. इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 1 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि इंडिया महाराजा इस टार्गेट का पीछा कर मैच जीतने में कामयाब होती है या नहीं.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में इन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें, मचा सकते हैं धमाल


Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या का बैकअप तैयार कर रहा है बीसीसीआई, लाइन में है यह खिलाड़ी