LLC 2023: भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे आरोन फिंच, पिछले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा
Legends League Cricket 2023: कतर के दोहा में खेली जा रही लीजेंड्स लीग में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने 53 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले.
Legends League Cricket 2023, Aaron Finch: पिछले महीने यानी फरवरी 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने कतर के दोहा में खेली जा रही लीजेंड्स लीग के अपने पहले मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.
2023 लीजेंड्स लीग में वर्ल्ड जायंट्स की कप्तानी कर रहे फिंच ने क्रिस गेल के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन गेल ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक सके और छह गेंदों में चार रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर कैच आउट हो गए.
शुरुआत में संघर्ष करने वाले आरोन फिंच ने इसके बाद इंडिया महाराजा के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. फिंच ने सिर्फ 31 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले.
सिर्फ सात रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद आरोन फिंच और शेन वॉटसन के बीच दूसरी विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान वॉटसन ने भी कई आक्रामक शॉट्स खेले.
इससे पहले दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में वर्ल्ड जॉयंट्स के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बता दें कि बीते दिन यानी शुक्रवार को भी इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली एशिया लॉयंस की टीम को जीत मिली थी. वहीं इंडिया महाराजा की टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी थी.
वर्ल्ड जाटंट्स की प्लेइंग इलेवन- आरोन फिंच (कप्तान), क्रिस गेल, शेन वॉटसन, जैक कैलिस, रॉस टेलर, केविन ओ ब्रायन, मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), टीनो बेस्ट, ब्रेट ली, मोंटी पनेसर और क्रिस मपोफू.
इंडिया महाराज की प्लेइंग इलेवन- रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), गौतम गंभीर (कप्तान), मुरली विजय, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, अशोक डिंडा और प्रवीण तांबे
ये भी पढ़ें-