टी-20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बोले- मेरे लिए रैंकिंग कोई मायने नहीं रखती, इससे सिर्फ दबाव बढ़ता है
उन्होंने हाल में पाकिस्तान के बाबर आजम को खिसकाकर टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया है. साल 2017 में टी-20 में डेब्यू किया था.
नई दिल्लीः हर खिलाड़ी की चाहत होती है कि वह आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 बन जाए. हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान की सोच बिलकुल अलग है. खास बात यह है कि इस वक्त वे आईसीसी द्वारा जारी टी-20 रैकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ी डेविड मलान ने कहा है कि उनके लिए आईसीसी टी-20 रैंकिंग की अहमियत कम है और इससे उनका टीम में चयन होने की गारंटी नहीं मिलती है.
उन्होंने कहा कि इससे उनके ऊपर दबाव बनता है. मलान ने गुरुवार को कहा, "यह कुछ ऐसा है, जिसका कि संन्यास के बाद मैं आनंद लूंगा. लेकिन यह वैसा नहीं है, जिसके बारे में मैं फिलहाल सोच रहा हूं. यह रन बनाने की गारंटी नहीं देता है और ना ही यह टीम में आपकी जगह पक्की होने की गारंटी देता है. संन्यास के बाद इसे (टी-20 रैंकिंग) मैं अपनी यादों के रूप में देखूंगा."
उन्होंने कहा, "ऊंची रैकिंग होने से आपके ऊपर दबाव भी होता है और मैं चाहता हूं कि यह मुझे प्रभावित न करे, चाहे मैं विश्व रैंकिंग में नंबर-1 रहूं या 20 या 100." दक्षिण अफ्रीका में बड़े हुए मलान ने जून 2017 में टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया था. उसके बाद से उन्होंने 48.71 की औसत से 682 रन बनाए हैं. उन्होंने हाल में पाकिस्तान के बाबर आजम को खिसकाकर टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया है.