श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में लसिथ मलिंगा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर बड़ा इतिहास रच दिया है. वो टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं. इसके साथ ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट दो बार लेने का कारनामा करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज़ बन गए हैं.

इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहल बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में महज़ 125 रन बनाए. लेकिन इसके जवाब में जब न्यूज़ीलैंड की टीम बल्लेबाज़ी के लिए उतरी तो अपने दूसरे ओवर की आखिरी चार गेंदों पर मलिंगा ने चार किवी बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजकर ये इतिहास रचा.

सबसे पहले उन्होंने कॉलिन मुनरो(12 रन) को बोल्ड किया. इसके बाद अगली ही गेंद पर हैमिश रदरफॉर्ड(0 रन) को चलता किया. सभी को मलिंगा की हैट-ट्रिक का इंतज़ार था और उन्होंने पांचवी गेंद पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम(0 रन) को भी बोल्ड कर हैट-ट्रिक पूरी कर ली. लेकिन मलिंगा का कमाल अभी पूरा नहीं हुआ था. उन्होंने इस ओवर की आखिरी गेंद पर भी रोस टेलर(0 रन) को एलबीडबल्यू आउट कर इतिहास दोहराकर रख दिया.

आखिरी अपडेट मिलने तक मलिंगा ने अपने तीन ओवरों के स्पेल में 5 रन देकर न्यूज़ीलैंड के 5 बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया है.

इसके साथ ही टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ये उनकी दूसरी हैट-ट्रिक है.

2007 में भी किया था ऐसा:
इससे पहले मलिंगा 2007 वनडे विश्वकप में भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार गेंदों में चार विकेट ले चुके हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ये दूसरा मौका है जब उन्होंने ऐसा अविश्वसनीय कारनामा दोहरा दिया.

टी20 क्रिकेट में 100 विकेट:
आज कॉलिन मुनरो के पहले विकेट के साथ ही उन्होंने टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे कर लिए. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वो इकलौते ऐसे गेंदबाज़ भी बन गए हैं. जिन्होंने टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट झटके हैं.

इतना ही नहीं वो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भी इकलौते ऐसे गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने सभी तीनों फॉर्मेट में 100 से अधिक विकेट चटकाए हैं.